सोमवार, 6 जनवरी 2025

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात देते हुए जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करने के साथ ही तेलंगाना में न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिविजन भवन की आधारशिला रखी है। 
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश को रेल परियोजनाओं की सौगात देने के अंतर्गत जम्मू रेलवे डिवीजन का शुभारंभ करने के साथ-साथ तेलंगाना में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया। 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी तट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिविजन भवन की भी आधारशिला रखी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2025 की शुरुआत से भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए हैं। मैंने रविवार को ही दिल्ली एनसीआर में नमो भारत ट्रेन का शानदार अनुभव लेने के साथ दिल्ली मेट्रो की एम परियोजनाओं की शुरुआत की थी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दो-तीन दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का नया स्लीपर वर्जन ट्रायल के दौरान 100 किलोमीटर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ लगा रहा था। यह देखकर न केवल मुझे अच्छा लगा। बल्कि, निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी अच्छा लगा होगा। उन्होंने कहा है कि वह दिन दूर नहीं है, जब देश में पहली बुलेट ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...