शनिवार, 4 जनवरी 2025

'महाकुंभ' मेले की तैयारियों का जायजा लिया

'महाकुंभ' मेले की तैयारियों का जायजा लिया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ मेले की तैयारियों के लिए जाते समय वह अचानक सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। थाने का निरीक्षण करने के बाद वह महाकुंभ मेला क्षेत्र में किला घाट पर पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 
साथ ही जल पुलिस और मोटर बोट के माध्यम से चौकसी बरतने का निर्देश दिया। डीजीपी ने मेला क्षेत्र में बनाए गए मेला एसएसपी के अस्थायी कुंभ कार्यालय का भी उद्घाटन किया। बोट से संगम नोज का निरीक्षण किया। इसके बाद एटीएस की तैयारियों को देखा।
डीजीपी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ में पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सारे मेले क्षेत्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय से कार्य चल रहा है। यहां सभी एहतियात लिए जा रहे हैं। 
हमने महाकुंभ के दौरान 40 से 50 करोड़ लोगों के स्नान कराने की और उनको सकुशल गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। 
मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार के सामने एटीएस के जवानों ने संगम नोज पर मॉक ड्रिल, आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...