इथियोपिया में 5.5 तीव्रता का भूकंप, झटकें
अखिलेश पांडेय
अदिस अबाबा। 5.5 तीव्रता के भूकंप से लगे झटकों की दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इलाके में लगातार छोटे-छोटे भूकंप के झटके लगने से लोगों में अफरा तफरी बनी रहीं।
यूरोपियन मिडटरेनियन सीस्मोलॉजिकर सेंटर के मुताबिक, इथियोपिया में आए 5.5 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत पसर गई। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में होना बताया गया है। शनिवार को आए भूकंप से पहले दिन इथोपिया के केंद्रीय माउंटडोफन में विभाग की ओर से ज्वालामुखी विस्फोट की सूचना दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.