5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य स्नान पर्वों के बाद उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। ताकि, मेले की तैयारी प्रभावित न होने पाए। राष्ट्रपति के इस संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर मेला एवं जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
राष्ट्रपति के 10 जनवरी के ही आने की बात कही जा रही थी।
लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को स्पष्ट किया गया कि महाकुंभ आयोजन से पहले उनके आगमन की कोई सूचना नहीं है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या का शाही स्नान है। यानी, इन दो प्रमुख स्नान पर्वों के बीच करीब 15 दिनों का अंतर है।
ऐसे में 22 एवं 23 जनवरी को भी राष्ट्रपति के आगमन की संभावना जताई जा रही थी लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी संभावना से भी इन्कार किया। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अभी कोई सूचना नहीं है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति का पांच से 10 फरवरी के बीच कार्यक्रम संभावित है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ से 10 जनवरी के बीच प्रयागराज आ सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.