महानायक ने 4 प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी
कविता गर्ग
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चार प्रमुख हस्तियों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को एक पोस्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, उद्योगपति रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन और फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पोस्ट में कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाई गई एक विशेष कार्टून चित्र का इस्तेमाल किया गया, जिसमें इन चारों विभूतियों को उनके कार्यों में व्यस्त दिखाया गया था।
इस चित्र में जाकिर हुसैन तबला बजाते हुए, श्याम बेनेगल कैमरे के साथ, रतन टाटा कुत्तों को खाना खिलाते हुए और डॉ. मनमोहन सिंह अपने देश के लिए कार्य करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस चित्र को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है।” इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को भी प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.