3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरों के पास से एक चोरी की गई दो कार, फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर वाहन चोरों को जेल भेज दिया है। वही पकड़े गए वाहन चोरों का पूर्व में भी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास बताया गया है।
मामला थाना कांधला क्षेत्र के गांव फतेहपुर नहर पुलिया का है। जहां गत रात्रि पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के आदेशानुसार कांधला पुलिया द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहा पुलिस ने सड़क से गुजर रही एक कार को संदिग्ध मानते हुए रूकवाने का प्रयास किया तो कार चालक ने कार को रोकने के बजाय दौड़ा दिया। जिस पर पुलिस ने भी साहस का परिचय देते हुए थोड़ा पीछा कर कार को रोक लिया।
जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कार में सवार तीनो युवक अंतर्राज्यीय वाहन चोर है। जिनके नाम अनिल कुमार उर्फ अभय ,विशाल निवासीगण जिला अलीगढ़ और सलमान निवासी जिला बुलंदशहर है। जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से दो चोरी की कार ,फर्जी नंबर प्लेट और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वाहन चोर आर्थिक लाभ के उद्देश्य से हरियाणा,दिल्ली, पंजाब,राजस्थान, यूपी,चंडीगढ़ आदि राज्यों में जाकर पुरानी गाड़ियों की चोरी करते थे और बाद में हरियाणा के पलवल उन्हें कटवाकर स्पेयर पार्ट्स आदि बेचकर मुनाफा कमाते थे।
जहां अब तक उक्त वाहन चोरों द्वारा सैकड़ो गाड़ियों को चोरी कर कटवाकर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचे जा चुके है। वहीं पकड़ें गए वाहन चोरों का सरगना अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों चोरों को जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.