विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया
अखिलेश पांडेय
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर विवाद हो गया है। ये विवाद यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर हुआ है। कमिंस की बाउंसर पर यशस्वी ने पुल किया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट दिया और फिर मेजबान टीम ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दे दिया और यहीं विवाद हो गया।
ये विवाद इसलिए हुआ। क्योंकि, रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई, तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया।
ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगामा मचाने लगें। भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया। यशस्वी शतक से चूक गए। उन्होंने 84 रन बनाएं और वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल भावना के विपरीत अपने कमानेपन का मैदान पर एहसास करा रही थी और तीसरे अंपायर के नीचतापूर्ण कृत्य द्वारा जश्न मना रही थी।