मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। 
सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप के नेतृत्व में हजारों की तादाद में लोग इस सम्मेलन में मौजूद रहे और टाउन हॉल से एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया। सामाजिक न्याय सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी भी मौजूद रहें। 
सम्मेलन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि अति पिछड़ा समाज की तरफ से कई मुद्दे इस सम्मेलन में उठाए गए। धार्मिक आधार पर कई राज्यों में आरक्षण की शुरुआत कांग्रेस द्वारा की गई एक तो उसके विरोध में था क्योंकि बाबा साहब ने कहा था कि धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट भी कह चुकी लेकिन उसके बावजूद भी बैकवर्ड में या एससी एसटी में ईसाई और बैकवर्ड ओबीसी में मुस्लिम हर जगह आरक्षण ले रहे हैं, जब धर्म परिवर्तन हो गया और धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है, तो उन्हें आरक्षण क्यों और अति पिछड़ा समाज को आरक्षण का लाभ ज्यादा से ज्यादा कैसे मिले, जो असमानता हैं, वो कैसे दूर हो इन मुद्दों पर बात हुई ? पूर्व मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं, तब से राजनीतिक भ्रष्टाचार तो खत्म हो गया है। लेकिन, तहसील थाना स्तर पर आज भी भ्रष्टाचार दिखाई देता है और अगर यह जारी रहा, तो इसके खिलाफ आवाज तो उठानी पड़ेगी। वहीं कार्यक्रम आयोजन और भाजपा नेता देवेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा साहब का सबसे ज्यादा अपमान तो कांग्रेस ने किया क्योंकि धर्म के आधार पर हमारे संविधान में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया, मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जा सकता। आजादी के बाद कई राज्यों में दिया गया, कांग्रेस वाले जो फर्जी काम कर रहे हैं। उसको लेकर हम अपने लोगों को गांव-गांव जगा रहे हैं। सामाजिक न्याय का अर्थ यही है कि जो दबे कुचले लोग हैं, उन्हें कैसे गैर बराबरी से बराबरी पर लाया जाएं ? इसीलिए, यह सामाजिक न्याय सम्मेलन किया गया। 

सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित, निरीक्षण किया

सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित, निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुरकाजी ब्लॉक में एंबुलेंस सेवाओं की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरायपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरला एवं निर्माणाधीन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ताजपुर का निरीक्षण किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। 
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी में एंबुलेंस का गहनता के साथ निरीक्षण किया तथा एंबुलेंस में उपलब्ध समस्त उपकरणों की जांच करी उन्होंने एंबुलेंस के स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा स्वयं की भी ऑक्सीजन लेवल जांच भी कराई। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा पुरकाजी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित चौधरी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुरकाजी ब्लॉक के ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। वहां पर जिस भी प्रसव केंद्र पर महिला को प्रथम संतान के रूप में पुत्री का जन्म हो। वहां पर पुत्री के नाम से एक पौधा रोपण किया जाएं। 
निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमित चौधरी एवं स्टेनो पाकेश कुमार उपस्थित रहें। 

अधिकारियों के साथ बैठक कर, दिशा-निर्देश दिए

अधिकारियों के साथ बैठक कर, दिशा-निर्देश दिए 

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु तैनात नोडल एवं सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ सुरक्षित निर्वाचन कराना सभी का दायित्व है, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आयोग की गाईड लाईन का अक्षरशः पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल सहनोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी अपने-अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया सभी अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आरओ/एआरओ नामिनेशन कक्ष के साथ ही नामिनेशन व्यवस्था देख लें। उन्होंने निर्देशित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया जाए, जिससे निर्वाचन में गाईडलाईन के अनुसार समस्त व्यवस्था की जा सकें। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेरिकेटिंग व्यवस्था देख लें तथा पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए सुरक्षा मानकों के अनुसार बेरिकेटिंग व्यवस्था करायें। साथ ही निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के गाईडलाईनों का अक्षरशः पालन करें। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 तीरथपाल सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह सहित समस्त आरओ/एआरओ एवं नोडल, सह नोडल अधिकारी उपस्थित रहें। 

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने ‘पहचान ऐप’ लॉन्च किया

मुजफ्फरनगर: पुलिस ने ‘पहचान ऐप’ लॉन्च किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस ने मंगलवार को ‘पहचान ऐप’ लॉन्च किया। इसके माध्यम से अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। इस ऐप में अपराधियों का काला चिट्ठा भी होगा। 
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने ‘पहचान ऐप’ लॉन्च किया। ऐप को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ कुमार ने तैयार किया है। इसमें सभी अपराधियों से जुड़ी जानकारियां होगी, जो एक क्लिक पर सामने आएगी। जनपद के भूमाफिया, गैंगस्टर के अलावा जितने भी गैंग संचालित हैं, उनके सरगना और सदस्यों के नाम, इनाम की राशि और मुकदमे से जुड़ी जानकारियां भी हैं। 
एसएसपी अभिषेक सिंह ने ऐप की लॉन्चिंग के दौरान पत्रकारों को जानकारी दी कि यह ऐप अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए काफी कारगर साबित होगा, जिसमें जनपद और आसपास के सभी अपराधियों की डिटेल्स हैं, जो एक क्लिक से सामने आ जाएगा। इसमें बड़े गैंग के सदस्यों के नाम, फोटो, सरगना के नाम, अपराध और कौन अपराधी किस तरह से अपराध को अंजाम देता है, उससे जुड़ी जानकारियां भी होगी। यह ऐप एसपी सिटी के नेतृत्व में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनाया है। यह तीन चरण में काम करता है। 
उन्होंने बताया कि ऐप में भूमाफिया, गैंगस्टर जैसे अपराधियों की पूरी हिस्ट्री है। उनकी पारिवारिक स्थिति की भी जानकारियां हैं। ऐप में 5,000 अपराधियों का डेटा भरा गया है। जिसे 70 प्रतिशत तक वेरिफाई किया जा चुका है। ऐप के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को 5,000 रुपए पुरस्कार दिया गया है। इस ऐप को कांस्टेबल लेवल तक डाउनलोड करवाया जा चुका है। 

नई शिक्षा नीति का फैसला राज्य में लागू नहीं होगा

नई शिक्षा नीति का फैसला राज्य में लागू नहीं होगा 

इकबाल अंसारी 
चेन्नई। केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंकते हुए तमिलनाडु ने फैसले पर आंखें तरैरते हुए कहा है कि पांचवी और आठवीं क्लास के बच्चों को आगे प्रमोट नहीं करने का फैसला हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। 
मंगलवार को तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोयामोजी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कक्षा 5 और कक्षा 8 के बच्चों को आगे की क्लास में प्रमोट नहीं करने का जो फैसला लिया गया है, वह हमारे राज्य में लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से खत्म की गई नो डिटेंशन पॉलिसी बच्चों के लिए बाधा बन जाएगी। गरीब घरों के बच्चों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना इस पॉलिसी की वजह से झेलना पड़ेगा, इसलिए तमिलनाडु में ऑटोमेटिक प्रमोशन वाला मॉडल ही जारी रहेगा। 
उन्होंने कहा है कि जहां तक तमिलनाडु में नई राष्ट्रीय शिक्षा को लागू करने का सवाल है, तो हमारी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भी राज्य के भीतर लागू नहीं किया है। क्योंकि, हम अपने तमिलनाडु के लिए एक स्पेशल राज्य शिक्षा नीति लाने का प्लान कर रहे हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-372, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, दिसंबर 25, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...