सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल चिकित्सा अधिकारी तथा जिला प्रोफेशन अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर नोडल चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर 271 प्रकरण लंबित है तथा जिला संचालन समिति के स्तर पर 47 प्रकरण लंबित है, जिसमें 38 प्रकरण में धारा 304 बी के अंतर्गत पीड़िता के बच्चों को क्षतिपूर्ति राशि दी जानी है। किंतु, बच्चों के अभिलेख प्राप्त न होने के कारण उनके खाते जिलाधिकारी महोदय के गार्जियनशिप में नहीं खुल पा रहा है।
इसके निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल इन आवेदन पत्रों के संबंध में रिपोर्ट अपलोड करते हुए जिला संचालन समिति को अग्रसारित करें तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों में से धारा 304 बी के अंतर्गत लंबित 38 आवेदन पत्रों में पुलिस अधिकारी से संपर्क कर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों का अभिलेख मंगा कर उनका खाता खुलवाते हुए क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें क्योंकि इन सभी प्रकरणों में पीड़ित महिलाओं को लाभ दिए जाने का प्रावधान है। अतः किसी भी प्रकार की अविलंब या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।