शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल चिकित्सा अधिकारी तथा जिला प्रोफेशन अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर नोडल चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर 271 प्रकरण लंबित है तथा जिला संचालन समिति के स्तर पर 47 प्रकरण लंबित है, जिसमें 38 प्रकरण में धारा 304 बी के अंतर्गत पीड़िता के बच्चों को क्षतिपूर्ति राशि दी जानी है। किंतु, बच्चों के अभिलेख प्राप्त न होने के कारण उनके खाते जिलाधिकारी महोदय के गार्जियनशिप में नहीं खुल पा रहा है। 
इसके निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नोडल चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल इन आवेदन पत्रों के संबंध में रिपोर्ट अपलोड करते हुए जिला संचालन समिति को अग्रसारित करें तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला संचालन समिति के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों में से धारा 304 बी के अंतर्गत लंबित 38 आवेदन पत्रों में पुलिस अधिकारी से संपर्क कर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों का अभिलेख मंगा कर उनका खाता खुलवाते हुए क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें क्योंकि इन सभी प्रकरणों में पीड़ित महिलाओं को लाभ दिए जाने का प्रावधान है। अतः किसी भी प्रकार की अविलंब या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 

डल्लेवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कर, इलाज करें

डल्लेवाल को हॉस्पिटल में भर्ती कर, इलाज करें 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। हरियाणा एवं पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिन से किसानों की डिमांड को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को तुरंत टेंपरेरी हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज देने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिया गया है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में लगातार तीसरे दिन हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुनवाई हुई। पंजाब सरकार के अटॉर्नी जनरल गुरमिंदर सिंह ने अदालत को किसान नेता के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट की रिपोर्ट सौंपी। 
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मोर्चे के पास ही टेंपरेरी अस्पताल बनाकर उसमें शिफ्ट किया जाएं। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि किसान नेता के सारे टेस्ट हो गए हैं और उनका स्वास्थ्य फिलहाल अभी तक स्थिर है। सरकार से निर्देश लेकर और किसानों की अनुमति से अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, डल्लेवाल को टेंपरेरी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में निधन 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को इस दुनिया को छोड़ दिया है। 89 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री अंतिम सांस लेते हुए परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। 
शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। 89 साल की उम्र के पूर्व मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बुरी तरह से जूझ रहे थे। 89 साल की उम्र में अंतिम सांस लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला भारत सरकार के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रह चुके चौधरी देवीलाल के बेटे थे। पूर्व मुख्यमंत्री के निधन को लेकर अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपना गहरा शोक व्यक्त किया है। 
निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक दलों के नेताओं का पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है। 

सीएम की बिगड़ी तबीयत, कार्यक्रम रद्द किए

सीएम की बिगड़ी तबीयत, कार्यक्रम रद्द किए 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। मुख्यमंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को सर्दी जुकाम होने के साथ हल्का बुखार होना बताया गया है। जिसके चलते सीएम को आराम की सलाह दी गई है। 
शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक से तबीयत बिगड़ गई है। सर्दी, जुकाम के साथ हल्का बुखार होने की वजह से मुख्यमंत्री फिलहाल सीएम हाउस के भीतर रेस्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने की वजह से आज के उनके सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री के आज होने वाले कार्यक्रमों को कैंसिल किया गया है। 
जानकारी मिल रही है कि बीमारी का शिकार हुए मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजधानी पटना में हो रहे बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होने वाले थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने एम ओ यू भी साइन होने थे। लेकिन, फिलहाल मुख्यमंत्री बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल नहीं होंगे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-368, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, दिसंबर 21, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...