बुधवार, 18 दिसंबर 2024

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को संजीवनी योजना के सौगात देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने इस योजना के अंतर्गत राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है। 
बुधवार को राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुलाई कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों को दी गई जानकारी में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संजीवनी योजना के अंतर्गत मैं दिल्ली वालों के लिए संजीवनी लेकर आया हूं। राजधानी दिल्ली में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को अब मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। यह केजरीवाल की गारंटी है। उन्होंने बताया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। 
इसके लिए कोई अपर लिमिट नहीं होगी और कोई एपीएल या बीपीएल कार्ड भी नहीं देना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन के भीतर शुरू हो जाएंगे। 

भारतीय उत्पादों पर शुल्क लगाने की बात कहीं

भारतीय उत्पादों पर शुल्क लगाने की बात कहीं 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका के कुछ उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाता है और उन्होंने एक बार फिर इसके बदले में भारतीय उत्पादों पर इसी तरह ज्यादा शुल्क लगाने की बात कहीं है। 
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आम तौर पर देखा जाता है कि अगर वे हम पर शुल्क लगाते हैं तो हम भी उन पर उतना ही शुल्क लगाते हैं। लगभग सभी मामलों में वे हम पर शुल्क लगा रहे हैं, जबकि हम उन पर शुल्क नहीं लगा रहे हैं।” उन्होंने चीन के साथ संभावित व्यापार समझौते पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा कि भारत और ब्राजील उन देशों में शामिल हैं, जो कुछ अमेरिकी उत्पादों पर काफी ज्यादा शुल्क लगाते हैं। 
ट्रंप ने मार-ए-लागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम उससे बदले में कुछ नहीं लेंगे ? आप वाकिफ हैं, वे साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। ब्राजील भी बहुत ज्यादा शुल्क लेता है। अगर वे हमसे शुल्क लेना चाहते हैं, तो ठीक है। लेकिन, हम उनसे इसी तरह ज्यादा शुल्क लेंगे।” गामी ट्रंप प्रशासन के लिए नामित वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि जो जैसा करता है, उसके साथ भी वैसा ही करना, ट्रंप प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होने जा रहा है। 
उन्होंने कहा, ‘‘आप हमारे साथ जैसा व्यवहार करते हैं। आपको उसी तरह से व्यवहार की उम्मीद करनी चाहिए।” 

वर्ष 2025 से 'समान नागरिक संहिता' लागू होगी

वर्ष 2025 से 'समान नागरिक संहिता' लागू होगी 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में जनवरी, 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस तरह उत्तराखण्ड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला प्रदेश बन जाएगा। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प के अनुसार, समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में होमवर्क पूरा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया था। इस क्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 07 फरवरी, 2024 को राज्य विधान सभा से समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पारित किया गया। 
इस विधेयक पर महामहिम राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसी क्रम में अब समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली है। इस तरह उत्तराखण्ड अब जनवरी से समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संहिता के प्रावधान लागू करने के लिए कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण देने के साथ ही सभी तरह की आधारभूत सुविधाएं जुटा ली जाएं। साथ ही अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए जनसामान्य की सुविधा का ख्याल रखा जाएं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी, 2025 में उत्तराखण्ड में राज्य समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। उत्तराखण्ड का समान नागरिक संहिता कानून, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की मूल भावना पर चलते हुए समाज को नई दिशा देगा। यह कानून विशेषकर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा। 

तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन ड्रा घोषित किया

तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन ड्रा घोषित किया 

अखिलेश पांडेय 
ब्रिस्बेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें दिन बुधवार को भारत की दूसरी पारी में शुरु हुई बारिश के कारण ड्रा घोषित कर दिया गया। ट्रैविस हेड को उनके शानदार खेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवजा गया। पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है। 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर मिली 185 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी सात विकेट पर 89 रन पर घोषित कर भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया के 275 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बनाये थे कि तेज बारिश शुरु हो गई। चायकाल के समाप्त होने बावजूद हो रही हल्की बारिश के कारण अम्पायरों ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। यशस्वी जायसवाल (नाबाद चार) और के एल राहुल (नाबाद चार) रन क्रीज पर थे। 
भारत ने सुबह के सत्र में बुधवार को नौ विकेट पर 252 रनों से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम के स्कोर में आठ रन और जुड़े थे कि ट्रैविस हेड ने आकाश दीप को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराकर 260 के स्कोर पर भारतीय पारी का अंत कर दिया। आकाश दीप ने 44 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 31 रनों की पारी खेली। वहीं, जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहें। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 185 रनों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी से रन बनाने के प्रयास में लगातार अपने विकेट खोती रही। उस्मान ख़्वाजा (आठ), मार्नस लाबुशेन (एक) को बुमराह ने अपना शिकार बनाया। नेथन मैकस्वीनी (चार), मिचेल मार्श (दो) को आकाश दीप ने आउट किया। ट्रैविस हेड (17) और स्टीव स्मिथ (चार) को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। 18वें ओवर में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (22) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। 
भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने तीन, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाएं थे। 

24 दिसंबर को बरेली आएंगे 'डिप्टी सीएम'

24 दिसंबर को बरेली आएंगे 'डिप्टी सीएम' 

संदीप मिश्र 
बरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 24 दिसंबर को शहर में आ रहे हैं। वह कई कार्यक्रमों भाग लेने के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अलग-अलग 24 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करेंगे। करीब साढ़े पांच घंटे तक शहर में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 
डिप्टी सीएम सुबह 11 बजे महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के 65 वें प्रांत अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 12.40 बजे वह सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। 1.45 बजे सर्किट पहुचेंगे। जहां पर आरक्षित स्थानीय योजनानुसार अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 2.10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। 
इसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे। यहां से वह जिले के विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 4.30 बजे वह बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में 2017 से वर्ष 2023-24 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, किसान सम्मान निधि, सौभाग्य याेजना, उज्जवला, कन्या सुमंगला योजना, कानून व्यवस्था समेत अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा करेंगे। इसको लेकर विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। एबीवीपी का ब्रज प्रांत अधिवेशन 24 से शुरू होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर 65 वां ब्रज प्रांत का अधिवेशन रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 24 से 26 दिसंबर के बीच होगा। 
अधिवेशन में ब्रज क्षेत्र के 16 जिलों से 950 कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्ण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता रुविवि के कुलपति प्रो. केपी सिंह करेंगे। मंगलवार को रुविवि के अटल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अभाविप के प्रदेश मंत्री अंकित पटेल ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति और शैक्षिक परिदृश्य सहित तीन प्रस्ताव पारित होंगे। 23 दिसम्बर को शाम पांच बजे अटल सभागार पर मां अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसमें नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी। प्रांत सह मंत्री अवनी यादव ने बताया कि इस दौरान पंच परिवर्तन एवं अभाविप कार्यकर्ता निर्माण की कार्यशाला विषय पर कार्यकर्ताओं के समक्ष भाषण प्रस्तुत किए जाएंगे। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। खुला अधिवेशन होगा, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा उपस्थित रहेंगी। 
अधिवेशन व्यवस्था प्रमुख डा. विकास शर्मा, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, विभाग संयोजक रचित शर्मा आदि मौजूद रहें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-366, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 19, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया

सौगात: बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को संजीवनी योजना के सौगात दे...