शनिवार, 7 दिसंबर 2024

85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने स्कूली शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाने के लिए एक और बड़ा फैसला लेते हुए 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस कदम से जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, वहीं रोजगार के कई नए अवसर भी पैदा होंगे। 
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “स्कूली शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुलभ बनाने के लिए हमारी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस कदम से जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ होगा, वहीं रोजगार के भी बहुत सारे नए अवसर बनेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप समाज के हर वर्ग को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में हमारी सरकार ने देशभर में 28 नए नवोदय विद्यालयों को मंजूरी दी है। 
इससे आवासीय और गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा का बड़े दायरे में विस्तार होगा।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार देश भर में संपर्कता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा, “इसी दिशा में हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है। 
इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना और आसान होगा। 

'गायत्री मंत्र' सुनाकर, सद्भाव का संदेश दिया

'गायत्री मंत्र' सुनाकर, सद्भाव का संदेश दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने गायत्री मंत्र सुनाकर सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पाठ करो, हम आयतल कुर्सी पढ़ें। कोई विवाद ही नहीं हो सकता है। 
इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान गायत्री मंत्र पढ़ा। उन्होंने कहा कि हिंदू अपनी पहचान और मुसलमान अपनी पहचान के साथ रहें। मौलाना ने श्लोक सुनाकर कहा कि आप गायत्री मंत्र पढ़ो, हनुमान चालीसा पाठ करो। हम आयतल कुर्सी पढ़े। कोई विवाद हो ही नहीं सकता। लेकिन राजनीति में धर्म आ गया है। नया हिंदुत्व सरकारी हिंदुत्व हो गया है। असली हिंदुत्व में जीव हत्या पाप है। सरकारी हिंदुत्व में मानव हत्या पुण्य का काम हो गया है। धर्म में राजनीति के घालमेल से बहुत नुकसान हुआ है। 
एक सवाल के जवाब में मौलाना ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि मुसलमान खतरे में है। यह तो सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री का कहना है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। उन्हें इस बात को स्पष्ट करना चाहिए कि किसके खिलाफ़ एकता करनी है। मौलाना ने कहा कि राजनीति में धर्म कौन लेकर आया। कपड़ों से पहचान की बात कौन करता है। मौलाना ने कहा कि सही बात यह है कि इस वक्त हुकूमत ने मुसलमानों के खिलाफ एलान ए जंग किया हुआ है। हर वह काम जिससे मुसलमानों को तकलीफ़ हो, किया जा रहा है। ऐसे लोगों को खुली छूट मिली हुई है। रसूल-ए-आज़म की शान में गुस्ताखियां की जा रही हैं। किसी पर कार्रवाई नहीं होती। 
तौकीर रजा ने कहा कि सरकार किसी की रही हो, हमारे साथ हर दौर में नाइंसाफी हुई है। हम ही पीड़ित हुए और हमें ही कसूरवार बनाया गया। संभल में मस्जिद सर्वे पर मौलाना ने कहा कि अदालतों में तारीख पर तारीख पड़ती रहती है, फैसले जल्दी नहीं हो पाते। मस्जिद सर्वे पर सब कुछ एक दिन में होना और उससे बड़ी बात है कि सर्वे टीम के साथ पुलिस का मस्जिद पहुंच जाना। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी कि हमें अदालत में अपना पक्ष रखने तक की मोहलत नहीं दी गई ? 

समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याएं सुनीं

समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याएं सुनीं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 
गौरतलब है कि आज दिनांक 07.12.2024 को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, भूमि विवाद‚ अवैध कब्जा‚ राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। 
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाएं। उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी खतौली‚ क्षेत्राधिकारी खतौली व तहसीलदार खतौली सहित अन्य प्रशासन व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें। 

181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी

181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी 

अखिलेश पांडेय 
एडिलेड। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज ने 181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। हम यहां आपको इसकी सच्चाई बताएंगे। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 2.90 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज ने 181.6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। हम यहां आपको इसकी सच्चाई बताएंगे। 
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 25वें ओवर की है। मोहम्मद सिराज ने इस ओवर की चौथी गेंद फेंकी जिस पर ब्रॉडकास्टर ने उनकी गेंद की स्पीड 181.6 किमी प्रति घंटा दिखाई। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। फैंस को लगा कि भारतीय गेंदबाज ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया, लेकिन यह सच नहीं है। ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण गलत रफ्तार स्क्रीन पर देखने को मिली। 
मालूम हो कि, सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें सिराज की गेंद की जो स्पीड दिखाई गई है वह इससे भी कहीं ज्यादा है। ऐसे में फैंस का दावा है कि उन्होंने शोएब अख्तर के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, यह सच नहीं है। यह पूरी तरह से ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण हुआ। 
इसी ओवर में मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन आमने-सामने आ गए थे। दरअसल, सिराज अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे, वह रन-अप ले चुके थे। तभी लाबुशेन को साइट स्क्रीन के सामने से एक आदमी गुजरता दिखा। उन्हें अपना ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हुई तो उन्होंने सिराज को गेंद न करने से रोका। लाबुशेन के पीछे हटने से सिराज नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरफ गेंद फेंक दी और उन्हें स्लेज किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल मार्नश लाबुशेन 20 रन और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी भारत से 94 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बना सकें। 

डीएम ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया

डीएम ने तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने शनिवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील प्रागण में पेंशनों सहित अन्य संबंधित विभागो में संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कैम्पों को लगवाएं जाएं। 
उन्होंने तहसील सदर के प्रागण में इधर-उधर टू व्हीलर वाहनों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए इधर-उधर खड़े टू व्हीलर वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करवाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने रजिस्टर कानूनगो अनुभाग,दर्ज फाइलों, परवानों को देखा, भू-अभिलेखागार कक्षा (रिकॉर्ड रूम), खतौनी कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया। 
उन्होंने रिकॉर्ड रूम में नामांतरण बही रजिस्टर को देखा, जिसमें 27 नवंबर 2024 के बाद कोई आदेशों की एंट्री ना पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों को देखें और उसका शीघ्र निस्तारण कराएं, कोई भी फाइल पेंडिंग में ना रखें जाने के निर्देश भी दिए। 
उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए। तहसीलदार सदर द्वारा तहसील का कब निरीक्षण किया गया ? उसकी रिपोर्ट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित है। 

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता रवि कुमार निवासी ग्राम-अगियौना थाना करारी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा आराजी संख्या-748 मौजा अगियौना परगना व थाना करारी तहसील मंझनपुर का हदबंदी कराया गया था, जिसमें नाम करके पत्थरगड़ी करायी गई थी, लेकिन विपक्षीगण-रामू पुत्र मोंदल आदि द्वारा पत्थर उखाड़कर फेंक दिया गया तथा सुबह मेड़ भी बाध लिए, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता मुजफ्फर अब्बास पुत्र अली सगीर ग्राम-रसूलपुर सोनी तहसील मंझनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि आराजी संख्या-171क रकबा 0.1830 पर तालाब है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में ही जॉच कराते हुए भूमि को तालाब के खाते में दर्ज करायी। इसी प्रकार ग्राम-ढेरहा परगना अथरवन तहसील मंझनपुर के गाटा संख्या-409/0.274, 411/1.164, 428/0.183/412/.080 कुल रकबा 1.701़+0.557हे0=2.258 हे0 भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा कर लिया गया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में ही कार्यवाही कराते हुए भूमि को ग्रामसभा के खाते में दर्ज कराया। 
तहसील सिराथू में कुल 79 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-355, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, दिसंबर 08, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 17 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...