गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

'जिला उद्योग बंधु समिति' की बैठक की गई: डीएम

'जिला उद्योग बंधु समिति' की बैठक की गई: डीएम 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1288 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 17 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से कृषि विभाग के-05, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-04, आबकारी विभाग के-01 खाद्य एवं औषधि विभाग के-03 एवं उ0प्र0 पॉवर कार्पोरेशन लि0 के-04 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत बैंको द्वारा आवेदनों को ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत किये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए बैंको की तारीफ की। उन्होंने ओ.डी.ओ.पी. योजना के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन ज्यादा निरस्त होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन निरस्त हुए हैं, उन पर पुनः विचार करते हुए उद्यमियों से बात करते हुए अधूरी कमियों को पूरा कराएं। 
उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें। 

चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की

चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को अचानक से अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामनिवास गोयल ने आज अचानक से चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 
रामनिवास गोयल के अचानक से चुनावी राजनीति संन्यास की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में सभी हैरान रह गए। दरअसल, रामनिवास गोयल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक है और उनके अचानक से जब दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उनके चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा से राजनीतिक लोग हैरत में है। 
हालांकि, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अपनी बढ़ती उम्र के कारण वह चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन, वह आम आदमी पार्टी की सेवा करते रहेंगे। 

अधिकारियों की बैठक आहूत की गई: सीडीओ

अधिकारियों की बैठक आहूत की गई: सीडीओ 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन में समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त, मनरेगा आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मनरेगा, पीएम/सीएम आवास योजना, कायाकल्प, गौशाला एवं पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय की समीक्षा करते हुए खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापरक समय के अंदर पूर्ण किया जाएं। 
यह भी निर्देशित किया गया कि जिन विकास खण्डो द्वारा निर्धारित कार्यों को तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई प्रस्तावित कर दी जाएगी। 

मनमोहन ने एससी के न्यायाधीश पद की शपथ ली

मनमोहन ने एससी के न्यायाधीश पद की शपथ ली 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मनमोहन ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली। शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने यहां आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति मनमोहन को शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति मनमोहन के शपथ ग्रहण करने के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल निर्धारित संख्या 34 के मुकाबले 33 हो गई। 
इस अवसर पर शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीशों के अलावा अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। न्यायमूर्ति खन्ना की अध्यक्षता वाले शीर्ष न्यायालय के कॉलेजियम ने नवंबर में न्यायमूर्ति मनमोहन को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की शिफारिश की थी। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सहमति के बाद तीन दिसंबर को केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर न्यायमूर्ति मनमोहन को शीर्ष अदालत में न्यायाधीश नियुक्त करने की घोषणा की थी। 
न्यायमूर्ति मनमोहन को 13 मार्च, 2008 को दिल्ली उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वह 29 सितंबर, 2024 से उस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं। शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों के कॉलेजियम की सिफारिश के बाद उनकी ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि न्यायमूर्ति मनमोहन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संयुक्त अखिल भारतीय वरिष्ठता में क्रम संख्या दो पर हैं। इसके साथ वह दिल्ली उच्च न्यायालय में सबसे वरिष्ठ हैं। 
न्यायमूर्ति मनमोहन का चुनाव करते हुए कॉलेजियम ने यह भी उल्लेख किया था कि उच्चतम न्यायालय में दिल्ली उच्च न्यायालय का प्रतिनिधित्व केवल एक न्यायाधीश कर रहे हैं। शीर्ष अदालत के मुख्य न्यायाधीश खन्ना दिल्ली उच्च न्यायालय से हैं। न्यायमूर्ति मनमोहन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल जगमोहन के पुत्र हैं। उनका जन्म 17 दिसंबर, 1962 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल से की। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में बीए (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस लॉ सेंटर से वकालत (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी की। वह उसी वर्ष दिल्ली बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए। उन्होंने मुख्य रूप से भारत के सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय में सिविल, आपराधिक, संवैधानिक, कराधान, मध्यस्थता, ट्रेडमार्क और सेवा मुकदमेबाजी में वकालत की। उन्हें 18 जनवरी, 2003 को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था। 

कोई सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आएं

कोई सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आएं 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि कोई सदस्य बिल्ले लगाकर सदन में न आएं। बिरला ने कहा कि नियम 349 के अनुसार किसी सदस्य को सदन में बिल्ले लगाकर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई भी सदस्य अन्य बिल्ला या बैच लगाकर सदन में नहीं आ सकता। अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करने वाला चाहे कोई सत्ता पक्ष का या विपक्ष का सदस्य हो, वह सभी को बिल्ले लगाने से मना करेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि कोई सदस्य राष्ट्रीय ध्वज के अलावा कोई अन्य बिल्ला लगाकर सदन में नहीं आएं। 
गौरतलब है कि कांग्रेस सदस्य काले रंग की जैकेट पहन कर सदन में आये थे, जिसके पीछे लिखा था, “मोदी अडानी एक हैं, अडानी सेफ है।” 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-353, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 06, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 15 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...