बुधवार, 27 नवंबर 2024

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास, कार्यालय में सैनिक बंधू की बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना, जिसमें भूमि विवाद, शस्त्र, पेंशन, स्मारक स्थल बनाने, मेडिकल कार्ड एवं पुलिस से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई, जिसको मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के लिए हस्तांतरित किया। सभी पूर्व सैनिकों को अश्वासन दिया कि यदि किसी पूर्व सैनिक को कोई लीगल समस्या होती है, तो कभी भी मुझसे ऑफिस में मिल कर अपनी समस्या बता सकते है। आप लोग तहसील दिवस में भी अपनी समस्या का निदान करवा सकतें हैं। इस प्रकार बैठक में कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें से एक को फोन करके हल करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर जांच करने से लिए हस्तांतरित करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिए गए। 
शेष अन्य शिकायतो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयान्तर्गत जांच करके निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। 
इस अवसर पर सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था जिला महेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक संजीव कुमार चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, भैयालय यादव, फूल सिंह, लवकुश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, नत्थू लाल पाल, ब्रम्हकुश दिवाकर, जय सिंह, बलराम, विनोद कुमार, श्याम लाल पाल, ओम प्रकाश यादव एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहें। 

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन

'साक्षरता एवं जागरूकता' शिविर का आयोजन 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। दिनांक 27 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्त्वावधान में विन्ध इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर चायल में शोषण के विरुद्ध बालकों के अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाएं विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
डॉ. नरेन्द्र दिवाकर ने शोषण के खिलाफ बालकों के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार अधिवेशन, किशोर न्याय अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम और राष्ट्रीय बाल नीति आदि के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को बालक माना गया है। बच्चों को मारना, चिढ़ाना, मजाक करना, मजदूरी करवाना, उनके साथ छल करना, उनकी बात अनसुनी करना, अश्लील चित्र या किताब दिखाना, भद्दे इशारे करना, गाली-गलौच करना, डराना-धमकाना, तंग करना व बलात्कार आदि जैसे कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। 
बाल अधिकारों के हनन को रोकने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 और 24 में शोषण के ख़िलाफ़ अधिकारों का प्रावधान है। अनुच्छेद 45 में बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान है। बाल मज़दूरी (निषेध एवं नियमन) अधिनियम, 1986 के मुताबिक, 14 साल से कम उम्र के किसी बच्चे को किसी कारखाने या खदान में काम नहीं लगाया जा सकता। 
लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत, बालक के लिए मित्रतापूर्ण वातावरण बनाए रखने का प्रावधान है। 
इस शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान हैं। बाल अधिकारों के शोषण से जहां उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन होता है। वहीं, उनके शारिरिक व मानसिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे अपराधों से निपटने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विस यूनिट फ़ॉर चिल्ड्रेन का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है। यह यूनिट देखभाल व संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। 
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने पॉक्सो अधिनियम 2012, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सखी वन स्टॉप सेंटर, भारतीय न्याय संहिता, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि में वर्णित बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों का कर्तव्य है कि बच्चों का ध्यान रखें, उनकी बातों को अनसुना न करें और उनके अधिकारों का हनन होने से रोकें। ऐसा न करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। यदि किसी बालक के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय व तहसीलों में बने लीगल एड क्लिनिक में जाकर नियुक्त पीएलवी से शिकायत करें या चाइल्ड लाइन और विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित को क्षतिपूर्ति योजना, आपदाग्रस्त लोगों की मदद आदि से संबंधित प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। 
शिविर में नायब तहसीलदार चायल कपिल देव मिश्र और विद्यालय के प्रबंधक लवकुश कुमार ने भी अपने विचार रखें। शिक्षक धर्मेन्द्र पटेल ने अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सोहन लाल, शिव कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहें। 

उपचुनाव: प्रियंका को 'विनिंग सर्टिफिकेट' मिला

उपचुनाव: प्रियंका को 'विनिंग सर्टिफिकेट' मिला 

इकबाल अंसारी 
वायनाड। वायनाड सीट के लिए हुए उपचुनाव में विनर डिक्लेअर की गई प्रियंका गांधी वाड्रा को विनिंग सर्टिफिकेट मिल गया है। 
अब बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता द्वारा सांसद पद की शपथ ली जाएगी। बुधवार को केरल की वायानाड लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को विनिंग सर्टिफिकेट मिल गया है। 
केरल के वायनाड सीट से लोकसभा एमपी का इलेक्शन जीतने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को आज कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन से विनिंग सर्टिफिकेट लाकर दिया है। अब बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा सांसद पद की शपथ ली जाएगी। 
विनिंग सर्टिफिकेट हासिल करने के मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद थे। 

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की

'वेस्टइंडीज' ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की 

सुनील श्रीवास्तव 
सेंट जोंस। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की। 
अपने घर पर साउथ अफ्रीका से पिटने वाली बांग्लादेश की टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में 201 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए एंटिगा टेस्ट में मेजबान टीम ने बांग्लादेश के सामने 334 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम महज 132 रन ही बना पाई। टीम का आखिरी बल्लेबाजी आउट होने से पहले ही मैदान छोड़ने को मजबूर हो गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पर वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 10 महीने के बाद टीम में वापसी कर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने पहली पारी में शानदार शतक जमाया। नाबाद 115 रन की बदौलत विंडीज टीम ने 9 विकेट पर 450 रन बनाकर पारी घोषित की। तीसरे दिन बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 9 विकेट पर 269 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को दूसरी पारी में महज 152 रन पर समेट दिया। 
हालांकि, 334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजों ने धोखा दिया और पूरी टीम 132 रन तक ही पहुंच पाई। मेहमान टीम के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच और जायडन सील्स मुसीबत बने और तीन-तीन विकेट विकेट लेकर मैच लगभग खत्म कर दिया। शोरिफुल इस्लाम रिटायर्ड हर्ट हुए और मैच खत्म होने से पहले ही मैदान छोड़ने का फैसला लिया। 
वेस्टइंटीज के लिए पहली पारी में दमदार शतकीय पारी खेलने वाले जस्टिन ग्रीव्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 नवंबर से खेला जाएगा। 

'पीएम' का हर फैसला हमें मंजूर है: शिंदे

'पीएम' का हर फैसला हमें मंजूर है: शिंदे 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के बाद नई सरकार के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही जद्दोजहद के अंतर्गत 4 दिन बाद मीडिया से मुखातिब हुए कामचलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री का हर फैसला हमें मंजूर है और भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री भी हमें कबूल है। 
बुधवार को ठाणे में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ मुखातिब हुए महाराष्ट्र के काम चलाऊ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैंने फोन कर बताया था कि हमारे बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है। इसलिए, वह अपने मन में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं लें। शिवसेना शिंदे के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा है कि हम सब राष्ट्रीय जनता तांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है और भारतीय जनता पार्टी की बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा वह हमें मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री और सरकार बनाने को लेकर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और हम सरकार बनाने में किसी तरह की अड़चन भी नहीं बनेंगे। 
एकनाथ शिंदे ने कहा है कि मैं कभी भी अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं समझता हूं। क्योंकि, मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया है। मौजूदा चुनाव में मिली जीत जनता की विजय है। एकनाथ शिंदे ने एनडीए गठबंधन को मिली जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इलेक्शन के दिनों में वह सवेरे 5:00 तक काम करते हैं। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-345, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 28, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...