'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
गणेश साहू
कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास, कार्यालय में सैनिक बंधू की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना, जिसमें भूमि विवाद, शस्त्र, पेंशन, स्मारक स्थल बनाने, मेडिकल कार्ड एवं पुलिस से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई, जिसको मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के लिए हस्तांतरित किया। सभी पूर्व सैनिकों को अश्वासन दिया कि यदि किसी पूर्व सैनिक को कोई लीगल समस्या होती है, तो कभी भी मुझसे ऑफिस में मिल कर अपनी समस्या बता सकते है। आप लोग तहसील दिवस में भी अपनी समस्या का निदान करवा सकतें हैं। इस प्रकार बैठक में कुल 15 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें से एक को फोन करके हल करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर जांच करने से लिए हस्तांतरित करते हुए निस्तारण करने का निर्देश दिए गए।
शेष अन्य शिकायतो को संबंधित विभाग के अधिकारियों को समयान्तर्गत जांच करके निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय अधिकारी कर्नल अमित कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था जिला महेंद्र सिंह, पूर्व सैनिक संजीव कुमार चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, भैयालय यादव, फूल सिंह, लवकुश सिंह, कृष्ण कुमार मिश्रा, नत्थू लाल पाल, ब्रम्हकुश दिवाकर, जय सिंह, बलराम, विनोद कुमार, श्याम लाल पाल, ओम प्रकाश यादव एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहें।