सोमवार, 25 नवंबर 2024

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बार-बार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वहीं संसद में चर्चा होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोग, जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा है, संसद को मुट्ठी भर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता उनके हर कृत्य को देख रही है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है।” 
पीएम मोदी ने नए सांसदों के अधिकारों की बात करते हुए कहा, “यह सबसे दर्दनाक है कि नए सांसद, जो नई ऊर्जा और विचार लेकर आते हैं, उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिलता। कुछ लोग उनके अधिकार छीन लेते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र की भावना का सम्मान नहीं करते और न ही जनता की अपेक्षाओं को समझने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग 80-90 बार लगातार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वे संसद में चर्चा होने नहीं देते। वे लोकतंत्र का महत्व नहीं समझते और जनता की भावनाओं का अनादर करते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का लोकतंत्र और संविधान में गहरा विश्वास है और संसद के सभी सदस्यों को जनता की इन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से अपील की कि वे इस सत्र को उत्साह और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा, “दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों के साथ देख रही है। हमें संसद का उपयोग और सदन में हमारा व्यवहार ऐसा रखना चाहिए, जिससे भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ी हुई प्रतिष्ठा और मजबूत हो।” 

अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं

अखिलेश ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने संबल में हुई हिंसा को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। अखिलेश ने दावा किया कि यह दंगा राज्य सरकार की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने चार लोगों की मौत के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने की मांग की। 
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी आदित्यनाथ सरकार ने उपचुनावों में धांधली की, वोट लूटे और संबल में हिंसा की साजिश रचकर इसे छिपाने की कोशिश की।” उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा के पीछे सरकार की मंशा है। संबल हिंसा के मामले में यूपी पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज की हैं। इसमें सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम भी शामिल है। 
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने जिया-उर-रहमान का बचाव किया और कहा कि घटना के समय सांसद संबल में मौजूद नहीं थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “जब सांसद घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं थे, तो उनका नाम एफआईआर में क्यों डाला गया ?” 
अखिलेश ने यह भी कहा, “कुछ लोग ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखकर बड़े नेता बनने की चाहत रखते हैं और शायद इसी वजह से संबल में ऐसा करवाया गया।” 

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड को पूरी तरह से उन्नत बनाने और इसके आंकड़ों की सुरक्षा तथा पैन से संबंधित शिकायतों के स्थायी समाधान के लिए लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिमंडल ने आयकर विभाग की पैन कार्ड 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है और इस पर 1435 करोड़ रूपये का व्यय होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में मौजूदा पैन को पूरी तरह बदल कर उन्नत बनाया जाएगा और यह क्यू आर कोड आधारित तथा पूरी तरह ऑनलाइन होगा। 
इसके लिए व्यक्ति को किसी तरह की राशि खर्च नहीं करनी होगी और पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में व्यक्ति का पैन नम्बर नहीं बदलेगा। 
उन्होंने कहा कि नये पैन में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया को भी चाक चौबंद बनाया जाएगा। पैन कार्ड 2.0 परियोजना करदाता पंजीकरण सेवाओं के प्रौद्योगिकी संचालित परिवर्तन को सक्षम बनाती है और इससे बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और त्वरित सेवा वितरण, डेटा स्थिरता का एकल स्रोत सुनिश्चित होगा। पैन कार्ड 2.0 परियोजना निर्दिष्ट सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में पैन के उपयोग को सक्षम करके डिजिटल इंडिया में निहित सरकार की दृष्टि के अनुरूप है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-343, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, नवंबर 26, 2024

3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...