मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

एससीओ का सम्मेलन, इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर

एससीओ का सम्मेलन, इस्लामाबाद पहुंचे जयशंकर 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचे। यह पिछले कुछ वर्षों में किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। नूर खान हवाई अड्डे पर पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने जयशंकर का स्वागत किया। पिछले करीब नौ साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की यात्रा की है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध कश्मीर मुद्दे पर और पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद को लेकर तनावपूर्ण बने हुए हैं। इससे पहले विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान पर एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद की यात्रा पर आयी थीं। 
भारत ने आज कहा कि वह एससीओ की विभिन्न प्रणालियों में सक्रियता से शामिल है। पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ के शासन प्रमुखों की परिषद (सीएचजी) के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘एससीओ सीएचजी की बैठक सालाना होती है और इसमें संगठन के व्यापार तथा आर्थिक एजेंडा पर ध्यान दिया जाता है। उसने कहा, सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत एससीओ की रूपरेखा के तहत अनेक प्रणालियों एवं पहल समेत इसके प्रारूप में सक्रियता से शामिल है। ’’मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि जयशंकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से आयोजित रात्रि भोज समारोह में शामिल हो सकते हैं। 
शरीफ एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए उन्हें रात्रि भोज देंगे। दोनों पक्षों ने पहले ही एससीओ के शासन प्रमुखों के शिखर सम्मेलन के दौरान जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के बीच किसी भी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार कर दिया है। जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसे नई दिल्ली की ओर से एक अहम निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने हाल में एक समारोह में अपने संबोधन में कहा था, ‘‘भारत किसी भी पड़ोसी की तरह निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा।’’ जयशंकर ने कहा, ‘‘लेकिन सीमापार आतंकवाद पर ध्यान नहीं देकर और ख्याली पुलाव बनाकर ऐसा नहीं किया जा सकता।’’ वरिष्ठ मंत्री को भेजने के निर्णय को एससीओ के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दर्शाने के रूप में देखा जा रहा है। 

हर धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार

हर धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने बहराइच जिले में सांप्रदायिक हिंसा पर चिंता जताते हुए सरकार को निष्पक्ष रहकर हर धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी है। मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया कि यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का खराब होकर काबू से बाहर हो जाना चिन्ताजनक। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए। ताकि, सम्बंधित मामला गंभीर न होकर यहां शान्ति व्यवस्था की स्थिति बनी रहें। 
उन्होने कहा कि त्योहार कोई भी व किसी मजहब का हो, शान्ति व्यवस्था सरकार की पहली जिम्मेदारी है। ऐसे अवसर पर विशेष प्रबंध जरूरी। यदि ऐसी जिम्मेदारी निभाई गई होती, तो बहराइच की घटना कभी भी घटित नहीं होती। सरकार हर हाल में अमन-चौन व लोगों के जान-माल व मजहब की सुरक्षा सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि पिछले रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच के देहात क्षेत्र में भड़की हिंसा के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के ग्राउंड जीरो पर उतरने के बाद हालात को पूरी तरह काबू कर लिया गया था। 

मुंबई: फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हुआ

मुंबई: फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हुआ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और कृति सैनन की आने वाली फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित मर्डर मिस्ट्री दो पत्ती में काजोल और कृति सैनन की अहम भूमिका है। फिल्म दो पत्ती,उत्तराखंड के काल्पनिक शहर देवीपुर पर आधारित है। काजोल इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है, जो एक हत्या के प्रयास के मामले में सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर है। फिल्म दो पत्ती का निर्माण कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने किया है। 
इस फिल्म के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। ‘दो पत्ती’ कृति के होम प्रोडक्शन ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की पहली फिल्म है। फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कृति इस फिल्म में जुड़वा बहनों की दोहरी भूमिका में नजर आएंगी। 
इस फिल्म में शहीर शेख और तन्वी आजमी भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की

हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सीएम आवास पर बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अपनी बात रखी और न्याय की मांग की है। परिवार के साथ महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद रहें। 
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी ने एक्स अकाउंट पर बयान दिया कि बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स तैनात की गई है। इसके पहले मीडिया से बातचीत में मृतक युवक के परिजनों ने न्याय की मांग की थी। उन्होंने कहा कि दोषियों का उनके सामने एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएं। 
महसी के महराजगंज में विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के बाद शुरू हुआ उपद्रव व आगजनी की घटना रविवार पूरी रात जारी रही। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने शहर की एक दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की। यही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी रात में तोड़फोड़ की गई। शहर के अस्पताल चौराहे पर रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ रात लगभग 12 बजे उग्र हो गई। भीड़ ने अस्पताल चौराहे के पास स्थित नाई, टायर व एक किराना की दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान आग बुझाने पहुंचे दमकल वाहन पर भी पथराव कर दिया। 
सूचना पर पहुंचीं एसपी ने पुलिस कर्मियों के साथ लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा। वहीं, लगभग इसी समय पीपल तिराहे के पास स्टीलगंज तालाब स्थित दुकानों पर भी आक्रोशित भीड़ ने धावा बोल दिया। भीड़ ने यहां एक बाइक में आग लगा दी। जिसकी आग एक कपड़े की दुकान में पहुंच गई। दुकान में रखा सामान जल गया। भीड़ ने चूड़ी, कपड़े की लगभग छह दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों के शटर में तोड़फोड की। यही नहीं, आक्रोशित भीड़ का गुस्सा देर रात नए नानपारा बाईपास स्थित किराना समेत तीन दुकानों पर भी फूटा और यहां भी आगजनी व तोड़फोड़ की गई। 

'नकली नोट' गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

'नकली नोट' गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार 

पंकज कपूर 
नैनीताल। उत्तराखंड की लालकुआं पुलिस ने नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लेकर आते थे और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश (उप्र) में बाजार में खपाते थे। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत नौ अक्टूबर को पहली दफा नकली नोटों का मामला सामने आया था। 
लालकुआं पुलिस ने बाजार में नकली नोट चलाने के आरोप में शिवम वर्मा निवासी वार्ड नंबर-1, लालकुआं को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 9000 के नकली नोट बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी की अगुवाई में कई टीमों का गठन किया। पुलिस को जांच में पता चला कि लालकुआं में नकली नोट का पूरा गिरोह काम कर रहा है। गिरोह बंगाल के मालदा से नकली नोट लेकर आता है और उप्र, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में चलाता है। गिरोह के सभी सदस्य त्योहारी सीजन के चलते अभी सक्रिय थे और उनकी अधिक से अधिक नोट खपाने की योजना थी। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी। विगत 13 और 14 अगस्त को सात सदस्यों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 2.98 लाख के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने कुछ नोट जलवा दिए थें। पुलिस ने जले नोट के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा, सैय्यद मौज्जम अली निवासीगण सनइया रानी, सीबी गंज, जिला बरेली, उप्र, अली मोहम्मद निवासी संजय नगर, हाथीखाना, थाना लालकुआं, विनोद कुमार निवासी विकासपुरी, खैरानी, लालकुआं, विजय टमटा पश्चिम घोड़ानाला, लालकुआं, सतोष कुमार निवासी विकासपुरी खैरानी, बिंदुखत्ता, लालकुआं शामिल हैं। पुलिस को पहले से गिरफ्तार शिवम वर्मा के एक अज्ञात खाते के बारे में भी जानकारी मिली है जिसमें काफी लेन देन हुआ है। 
पुलिस का शक है कि यह करंट अकाउंट क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-302, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अक्टूबर 16, 2024

3. शक-1945, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग

डेंगू का शिकार हो चुके हैं एक हजार से ज्यादा लोग  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश की...