शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। 
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई। ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाएं। प्रदेश के कई जिलों में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। अयोध्या में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सीतापुर में कच्ची दीवार ढहने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, अर्थदंड लगाया

हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, अर्थदंड लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना संपादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के चलते हत्या के दोषी को मुजफ्फरनगर की एक कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड से दंडित किया। गौरतलब है कि दिनांक 28.12.2000 को थानाक्षेत्र नई मण्डी के रहने वाले वादी माम चन्द पुत्र सुखवीर वर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि अभियुक्त संजय चौधरी पुत्र रणधीर सिंह निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर द्वारा उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0- 1017/2000 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय चौधरी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 30.03.2001 व 02.06.2001 को आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया। हत्या जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर से प्रभावी पैरवी की गई एवं समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक कुलदीप सिंह व अरुण जावला एवं पैरोकार आरक्षी निजारुल हक व बलराम द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। 
अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप शुक्रवार को दिनांक 27.09.2024 को न्यायधीश नेहा गर्ग ( न्यायालय एफटीसी-02 मुजफ्फरनगर) के द्वारा आरोपी संजय चौधरी उपरोक्त को आजीवन कारावास तथा 10,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपी को सजा दिलाएं जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। 

एडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

एडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन.सी.ओ.आर.डी.) की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कई निर्णय लिए गए। एडीएम सिटी ने जोर देकर कहा कि जनपद में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है और इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। 
बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि नशे के विरोध में रैलियां, दौड़ और मार्च जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके साथ ही, एसएमएस, बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स के जरिए भी नशा उन्मूलन का संदेश व्यापक रूप से फैलाया जाएं। नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाने के भी निर्देश दिए गए। जिसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में निबंध, वाद-विवाद, भाषण और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जो युवाओं को इस अभियान से जोड़ने में सहायक होंगी। 

जनमानस में जागरूकता अभियान...

बैठक में एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से सूक्ष्म वीडियो और ऑडियो क्लिप्स का उपयोग करके नशा मुक्ति के संदेशों को गाजियाबाद के बस स्टेशनों पर प्रसारित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों पर भी नशा उन्मूलन संबंधी होर्डिंग्स और बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुंच सकें। 
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जनपद में संघन चेकिंग अभियान चलाने के भी आदेश दिए गए। प्रशासन की इस मुहिम का उद्देश्य अवैध नशीले पदार्थों के वितरण पर पूर्ण विराम लगाना है। ताकि, गाजियाबाद को नशामुक्त बनाया जा सकें। एडीएम सिटी ने यह भी कहा कि इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, यातायात विभाग और अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, आम जनता को भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई है। 
बैठक में पुलिस विभाग, अर्थ सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, जीआरपी, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा नशा उन्मूलन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की और इस दिशा में और भी सक्रिय कदम उठाने का आश्वासन दिया। 
यह बैठक गाजियाबाद को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास के रूप में देखी जा रही है। जहां न केवल प्रशासन, बल्कि समाज के हर वर्ग को जागरूक करने और इसमें भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर रिलीज

फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। 
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद भूल भुलैया 3 को लेकर भी काफी बज बना हुआ है। कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह रूह बाबा के अवतार में एक हवेली के बाहर हाथ मशाल लिए दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने एक नई बल्कि कई सारी पिशाचिनी मंजुलिका अपने रौद्र रूप में हवा में झूलती नजर आ रही हैं। 
पोस्टर के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा है, रूह बाबा वर्सेज मंजुलिका इस दिवाली तैयार हो जाएं। फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज होगी।

'पेरेंट्स काउंसलिंग' के द्वितीय सत्र का आयोजन

'पेरेंट्स काउंसलिंग' के द्वितीय सत्र का आयोजन 

दिव्यांग बच्चों का नामांकन एवं स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के विषय में अभिभावकों को किया प्रेरित 

मदन कुमार केसरवानी 
कौशाम्बी। बीआरसी सरसावां में समेकित शिक्षा के अंतर्गत एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों हेतु पेरेंट्स काउंसलिंग के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसावां डॉ. जवाहर लाल यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से दो सत्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों का नामांकन एवं स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के विषय में अभिभावकों को प्रेरित किया तथा अभिभावकों से कहा गया कि दिव्यांग बच्चों को उनकी प्रतिभाओं के अनुसार समाज में आगे बढ़ने का कार्य करें। 
कार्यक्रम में उपस्थित रिसोर्स पर्सन दयाशंकर ए आर पी सरसावां खुद दिव्यांग होने के बावजूद अपने जीवन में आ रही कठिनाइयों के बारे में तथा अपनी सफलता के बारे में अभिभावकों को जानकारी दिया तथा छोटेलाल पाल सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा अपने निजी अनुभव एवं दिव्यांगता पर विचार व्यक्त कर अभिभावकों के ज्ञान को समृद्ध किया गया। कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर शारदा कुमार सिंह, अनिल सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट पंकज साहू द्वारा अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता की पहचान, कारण तथा रोकथाम के विषय में जागरूक किया गया तथा समेकित शिक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के विषय में अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। 

हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट का कमांडर मारा गया

हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट का कमांडर मारा गया 

अखिलेश पांडेय 
येरूशलम/बेरूत। इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट का कमांडर मोहम्मद सरूर मारा गया है। इजरायली सेना के अधिकारियों की ओर से सरूर की मौत होने की पुष्टि की गई है। 
शुक्रवार को इजरायल की ओर से लेबनान में जंग रोकने से इनकार करते हुए इसराइली प्रधानमंत्री दफ्तर द्वारा सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा गया है कि लेबनान के साथ सीज फायर की रिपोर्ट्स गलत है। 
सीजफायर को लेकर इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के इनकार के बाद अब अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा है कि उन्होंने सीज फायर प्रस्ताव की घोषणा से पहले इसराइल के साथ जिस समय बात की थी। उस वक्त उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति जताई थी। इस बीच इजरायली सेना की ओर से दक्षिणी लेबनान पर बृहस्पतिवार को की गई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर की मौत होने का दावा किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-343, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, सितंबर 28, 2024

3. शक-1945, आश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 40 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित) 

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...