मंगलवार, 27 अगस्त 2024

भारत ने 'आरटी-पीसीआर' टेस्ट किट तैयार किया

भारत ने 'आरटी-पीसीआर' टेस्ट किट तैयार किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दुनियाभर में मंकीपॉक्स वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसको लेकर हेल्थ इमरजेंसी तक घोषित कर दिया है। वायरस का नया स्ट्रेन (क्लैड-1) अधिक संक्रामक माना जा रहा है। इसकी मृत्यू दर काफी अधिक है‌। लेकिन, भारत ने इससे लड़ने की तैयारी कर ली है। भारत ने एमपॉक्स से लड़ने के लिए अपनी खुद की एक RT-PCR टेस्ट किट तैयार किया है। स्वास्थ्य उपकरण बनाने वाली एक भारतीय कंपनी ने दावा किया है कि उसने एमपॉक्स का पता लगाने के लिए एक रियल टाइम किट तैयार की है। जिसे केंद्रीय सुरक्षा औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मान्यता मिल गई है। 

भारत ने बनाई खुद की RT-PCR किट

भारत के सीमेंस हेल्थिनियर्स ने IMDX एमपॉक्स डिटेक्शन के लिए लंबे समय से काम कर रहा था और कंपनी को इसे लेकर सफलता भी मिल गई। कंपनी ने RT-PCR किट को बनाया और इसे CDSCO से विनिर्माण की मंजूरी मिल गई है। यह पहल मेक इन इंडिया के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मंकीपॉक्स हेल्थ इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई में एक शानदार कदम है।

हर साल बनेंगी लगभग 10 लाख किट

सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि किट का निर्माण वडोदरा में आणविक निदान विनिर्माण इकाई में किया जाएगा। हर साल लगभग करीब 10 लाख किट बनाई जाएंगी। फैक्ट्री किट बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्लेड-I और क्लेड-II स्ट्रेन का भी लगा लेगा पता

IMDX मंकीपॉक्स डिटेक्शन RT-PCR टेस्ट किट दोनो क्लेड को पहचानने में मदद करेगा और यह भी पता लगाएगा की वायरस कितना व्यापक है। सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिहरन सुब्रमण्यन का कहना है कि सटीक और सटीक निदान की आवश्यकता ही सबसे जरूरी है। भारत में तैयार किया गया यह एमपॉक्स डिटेक्शन RT-PCR किट हर तरफ से संपन्न है। यह बीमारी से लड़ने में काफी ज्यादा मददगार है। इसके इस्तेमाल से डॉक्टर बिना समय गवाएं बीमारी का पता लगा सकेगा। 

40 मिनट के अंदर मिलेंगे टेस्ट रिजल्ट

सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार यह किट सिर्फ 40 मिनट के अंदर अपना टेस्ट रिजल्ट जारी कर देगा। पहले जहां दूसरी किट से रिजल्ट जेनरेट होने में 1-2 घंटे का समय लग जाता था। ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे द्वारा चिकित्सकीय रूप से मान्यता प्राप्त है।

सरकार के सारे दावे फेल, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं

सरकार के सारे दावे फेल, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे हैं और सरकार का कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो गया है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में फर्रूखाबाद में दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिलने की घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि सरकार के सारे दावे फेल हैं। प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। महिला अपराध के मामले में प्रदेश की स्थिति भयावह है। हर दिन कहीं सामूहिक दुराचार हो रहा है, तो कहीं महिलाओं और बच्चियों की हत्या हो रही है। अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है। 
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक करने और अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय, अपने विरोधियों और निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर बदनाम करने को ही कानून व्यवस्था सुधारना मानती है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों के शव पेड़ पर लटके मिलना बेहद संवेदनशील घटना है। भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जांच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातारण बनाता है। जो नारी समाज को समाज में मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुंचाता है। महिला सुरक्षा को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का समय आ गया है।

कौशाम्बी: 'फुटबॉल' मैच का आयोजन किया गया

कौशाम्बी: 'फुटबॉल' मैच का आयोजन किया गया 

गणेश साहू 
कौशाम्बी। करारी डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में खेले जा रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को बालिका वर्ग से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमे दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच खेला गया। जिसे रमन ने 3-0 से अपने नाम किया। वहीं, दूसरे मुकाबले के लिए अशोक और शिवाजी आमने सामने थी। जिसे शिवाजी ने 1-0 से जीत लिया। 
डॉ. रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में बालिका वर्ग के दो फुटबॉल मैचों में से पहला मुकाबला रमन और टैगोर के बीच हुआ। जिसमे रमन ने मैच के शुरुआती समय मे ही पकड़ बना ली थी और अंत तक मैच में बने रहे। रमन की तरफ से सानिया ज़हरा दो गोल दागकर रमन के लिए फाइनल टिकट पक्का कर रही थी तो साथ मे यशिका ने भी पूरा साथ देते हुए टैगोर को बैकफुट पर ला दिया। यशिका ने रमन की तरफ से एक गोल दागे। जिसकी बदौलत रमन ने शिवाजी को 3-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद शिवाजी और अशोक हाउस के बीच मैच खेला गया। जिसमे पहले तो दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। उसके बाद आखिर समय मे शिवाजी की तरफ से ज्योति मिश्रा ने एक गोल दाग कर शिवाजी के लिए फ़ाइनल की जगह पक्की कर ली। इस मैच में शिवा जी ने अशोक को 1-0 से हराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता का लक्ष्य विद्यार्थियों के खेल प्रतिभा को उजागर करना है। 
इससे पहले भी विद्यालय से छात्र-छात्रा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। इस मौके पर विद्यालय कोच शैलेन्द्र सिंह, वरूण कुमार, अभिषेक मिश्र, महफूज़ आलम, सुशील कुमार शर्मा, मो. साजिद आदि अध्यापक मौजूद रहे।

प्रेमिका की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

प्रेमिका की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास 

संदीप मिश्र 
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने प्रेमिका की हत्या के आरोपी को दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमारने बताया कि गत 11 जून खुर्जा के खीरखानी कब्रिस्तान में आसमा (30) का शव मिला था जिसकी हत्या उसके कथित प्रेमी अदनान ने धारदार हथियार से गला रेत कर की थी। पुलिस पूछताछ में अदनान ने अपने बयान में बताया कि खलनायक फिल्म से प्रेरित हो कर उसने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपी का कहना था, कि उसने खलनायक के मुख्य किरदार बबलू की तरह ही अपनी वेशभूषा अंगीकार कर ली थी। पुलिस ने घटना की विवेचना मात्र नौ दिन में पूरी करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया और न्यायालय एफटीसी 2 के न्यायाधीश लरुण मोहित ने मात्र 13 कार्य दिवस में इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया गया और न्यायालय द्वारा मात्र 13 कार्य दिवस में इस पूरे प्रकरण काट्रायल किया गया। जिसमें आज अदनान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही 50000 रुपये का जुर्माना उसे पर लगाया गया है। 
इस पूरे प्रकरण में सजा तक मात्र 78 दिन लगे। लोक अभियोजक विजय शर्मा ने भी मशक्कत कर आरोपी को दंड दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है।

मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुना

मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुना 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती के सिर पर एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष का ताज सजाया गया है। 21 साल से निरंतर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहती हुई चली आ रही मायावती को एक बार फिर से प्रेसिडेंट चुना गया है। 
मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के दफ्तर पर आयोजित की गई बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से मायावती को एक बार फिर से पार्टी सुप्रीमो चुन लिया गया है। 
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखे गए उनके नाम के प्रस्ताव को भारी हर्ष ध्वनि के बीच सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। वर्ष 2003 की 18 दिसंबर को 21 साल पहले बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर विराजमान हुई मायावती इस समय से पार्टी की प्रेसिडेंट बनती हुई चली आ रही है।

कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरु से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विकार रसूल वानी को बनिहाल से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी पार्टी महासचिव की जीवाणु गोपाल ने सोमवार रात 12 बजे के बाद इन उम्मीदवारों की सूची जारी की और बताया पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है। 
उन्होंने बताया कि पार्टी ने तराल से सुरेंद्र सिंह चन्नी, देवसार से अमुतुल्लाह मंटी, दूरु से गुलाम अहमद मीर, अनंतनाग से पीरजादा मोहमद सईद, इंदरवल से शेख जफरुल्ला, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज, डोडा पश्चिम से डॉ प्रदीप कुमार भगत, बनिहाल से विकार रसूल वानी को टिकट दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 1 की मौत, 13 घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 1 की मौत, 13 घायल 

नरेश राघानी 
भरतपुर। राजस्थान के धौलपुर में बिशनगिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के मंगलवार को अनियंत्रित होकर पलट जाने के कारण एक श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, 13 अन्य घायल हो गए। हादसे मे गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आँगई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 11वीं पर गडरपुरा गांव के पास हुए इस हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के सिंगायच गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जो बिसनगिरी मेले में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में वीरेंद्र ठाकुर (45)​​​​​​​ की मौत हो गई। जबकि, महिला श्रद्धा (50) और हेमंत (15) को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य श्रद्धालु मोहित (20), नवीन (16), रॉकी (18), कुसुमा (40), अनीता (35) पत्नी किशनवीर, वीरवती (35) पत्नी महेंद्र, शीला (40), खूटी (50), महेंद्र (40), यशपाल (18) और हिमांशु (8) का उपचार बाड़ी अस्पताल में किया जा रहा है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-312, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अगस्त 28, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दशमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 38 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...