गुरुवार, 22 अगस्त 2024

अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा

अलकायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से 14 आतंकियों को गिरफ्तार कर अलकायदा के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का बृहस्पतिवार को दावा किया। अधिकारियों ने बताया, कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्यों के पुलिस बलों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया।
दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया, ‘‘मॉड्यूल का नेतृत्व रांची (झारखंड) का डॉ. इश्तियाक नामक व्यक्ति कर रहा था और उसकी देश के भीतर ‘खिलाफत’ की घोषणा करने और गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की मंशा थी।’’ बयान के अनुसार, आतंकवादी मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने सहित विभिन्न स्थानों पर कई तरह का प्रशिक्षण दिया गया था। 
इसमें बताया गया, कि राजस्थान के भिवाड़ी से छ: लोगों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेते समय गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए झारखंड एवं उत्तर प्रदेश से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा और भी लोगों को गिरफ्तार करने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी की जा रही है। ताकि हथियार, गोला-बारूद और दस्तावेज बरामद किए जा सकें।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया: एडीजी-एसएसपी

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया: एडीजी-एसएसपी

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में थानाक्षेत्र मीरापुर में गुरुवार, दिनांक 22.08.2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यस्था सुदृढ़ रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ डीके ठाकुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 
इस दौरान अफसरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किए गए। सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियों की पार्किंग की जाएं। साथ ही एडीजी द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण उपरान्त एडीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसबल को उपरोक्त कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने, सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर, जायजा लिया

स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर, जायजा लिया 

पीएचसी मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजा

गणेश साहू
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपलब्ध जॉच की जानकारी प्राप्त किया तथा मौके पर जांच किट प्राप्त करने आएं। सीएचओ द्वारा प्रस्तुत मॉग पत्र का अवलोकन करते हए एल.टी. को अविलम्ब आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश। उन्होने टेलीमेडिसीन कक्ष का निरीक्षण कर मरीजों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने एएनसी कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने फार्मासिस्ट से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी तथा स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टॉफ से माह अगस्त में कुल की गई एएनसी तथा उच्च संस्थान को संदर्भित की गई गर्भवती महिलाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा, कि प्रसव पश्चात प्रसूता को 48 घंटे तक रोका जाएं।

अगले 2 साल में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान

अगले 2 साल में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार अगले दो साल में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। मीरापुर क्षेत्र स्थित भगवंत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार अगले दो वर्ष में दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी। इसकी शुरुआत कल यानी शुक्रवार से पुलिस भर्ती परीक्षा से हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है, यह पहचान बनाने के लिए विकास, सुरक्षा, युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी की आवश्यकता होती है, जिसके लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से संकल्प लिए हुए हैं। अगले दो वर्ष में प्रदेश के दो लाख युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। किसी भी युवा की योग्यता पर सवाल नहीं उठने दिया जाएगा। यदि कोई नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, तो उसकी संपत्ति जब्त कर गरीबों में बांट दी जाएगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पूर्व प्रदेश में अराजकता का माहौल था। किसान, व्यापारी एवं नौजवानो के लिए कोई भी योजना नहीं थी लेकिन हमारी सरकार ने सभी के लिए योजनाएं बनाई जिनका क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व जातिगत आधार पर देश प्रदेश को बांटने की साजिश कर रहे है जो किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दी जायेगी। समाज को बांटने वालों और दंगे की आग में झुलसाने वालों से सावधान रहें, ऐसे लोगों के हाथ में फिर से ताकत नहीं आनी चाहिए। 
उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन करके की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे गुंडागर्दी होती थी, महिला, व्यापारी, किसान सुरक्षित नहीं थे। कैराना और कांधला से पलायन होता था, आज कहीं से भी पलायन नहीं होता बल्कि निवेश लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पूर्व सपा और बसपा के शासनकाल में दंगे, अपहरण, गुंडागर्दी चरम स्तर पर थी किसान, व्यापारी व नौजवान सभी परेशान थे। सपा का मॉडल सभी के सामने है। कन्नौज में नवाब ब्रांड, अयोध्या में मोइद खान और लखनऊ में भी एक शख्स ने हरकत की इसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की तो सपा नेताओं को बड़ी मिर्ची लगी, बड़े शर्म की बात है कि सपा मुखिया दुष्कर्मियों के साथ खड़े दिखाई देते हैं। उन्होने कहा कि अब महिलाओं से छेड़छाड़ या दरिंदगी करने वालों का चौराहे पर यमराज इंतजार करता है। मुख्यमंत्री ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण समेत प्रदेश की डेढ़ सौ आईटीआई को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बनाए जाने के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। साथ ही बताया कि प्रदेश में दस लाख एमएसएमई यूनिट स्थापित कराई जाएगी। इसके पहले चरण में पांच लाख यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए मुजफ्फरनगर के युवा उद्यमियों को पूरा सहयोग करना है। इस अभियान से प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर सांसद चंदन चौहान की संस्तुति पर मीरांपुर विधानसभा क्षेत्र में 39 सडकों के नवनिर्माण और चौड़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के दौरान 146 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी किया। इनकी लागत ३०० करोड़ से ज्यादा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा “ जब मैं पूर्व में शुकतीर्थ आया था तो मुझे मोरना विस्तीकरण चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया था। 
उन्होंने कहा कि मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण के लिए सरकार ने 65 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। शीघ्र ही चीनी मिल का विस्तारीकरण शुरू हो जाएगा।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ में लगने वाले मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की। 
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार, कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद चंदन सिंह चौहान ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री केपी मलिक और सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, भारतेंदु सिंह, सोहनवीर सिंह, रालोद विधायक राजपाल बालियान, प्रसन्न चौधरी, रालोद विधायक मदन भैया, रालोद नेता योगराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, बीआइटी कालेज के चेयरमैन अनिल सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, वंदना वर्मा मंच पर आदि उपस्थित रहे।

'एसीबी' ने श्रीधर को टीम का सहायक कोच बनाया

'एसीबी' ने श्रीधर को टीम का सहायक कोच बनाया 

अखिलेश पांडेय 
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भारत के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर को अपनी टीम का सहायक कोच बनाया है। वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के होने वाली सीरीज में टीम के साथ जुड़ेंगे। अफगानिस्तान को सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा तो एकदिवसीय सीरीज शारजाह में खेली जाएगी। श्रीधर लेवल-3 सर्टिफाइड कोच हैं। एसीबी ने कहा है कि भविष्य में श्रीधर का अनुबंध लंबे समय बढ़ाया जा सकता है। 
नब्बे के दशक में हैदराबाद के लिए बतौर बाएं हाथ के स्पिनर खेलने वाले श्रीधर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत 2001 में की थी। वह 2014 अंडर-19 विश्व कप के समय में भारत की जूनियर टीम से जुड़े। इसी वर्ष उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ भी काम किया। इसके बाद वह 2014 से 2021 तक लगातार सात सालों तक भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच रहे।

सरकारी भर्तियों पर रोक लगाने का ऐलान किया

सरकारी भर्तियों पर रोक लगाने का ऐलान किया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। इलेक्शन कमिशन की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत चुनाव आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एवं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की सरकारी भर्तियों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। बृहस्पतिवार को इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की ओर से की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए हरियाणा में विधानसभा के चुनाव पूरे होने तक हरियाणा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा पर रोक लगा दी है। चुनाव आयोग की ओर से यह कार्यवाही हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एवं हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पद तथा टीजीटी एवं पीटीआई के 76 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को लेकर की गई है।

सरकार को निकाह का रजिस्ट्रेशन करने का हक

सरकार को निकाह का रजिस्ट्रेशन करने का हक

इकबाल अंसारी 
गुवाहाटी। विधानसभा में मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स रजिस्ट्रेशन बिल पेश किया जाएगा, इसके बाद 90 साल पुराने कानून में बदलाव करते हुए निकाह का रजिस्ट्रेशन काजी को नहीं, बल्कि सरकार को करने का अधिकार मिल जाएगा। 
बृहस्पतिवार को असम सरकार की ओर से मुस्लिम मैरिज एंड डायवोर्स रजिस्ट्रेशन बिल- 2024 विधानसभा के भीतर पेश किया जाएगा। इस नये बिल के अंतर्गत मुस्लिम समाज के लोगों को अब शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। असम कैबिनेट की ओर से बुधवार को मंजूर किए गए बिल के संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बिल में दो विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिसके अंतर्गत मुसलमानों की शादी का रजिस्ट्रेशन अब काजी द्वारा नहीं बल्कि सरकार द्वारा किया जाएगा, दूसरे बाल विवाह के पंजीकरण को अवैध माना जाएगा। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अभी तक नाबालिक लड़कियों की शादियां भी काजी रजिस्टर्ड कर देते थे, लेकिन बिल के पास होने के बाद अब ऐसा होना संभव नहीं हो पाएगा। 
उन्होंने कहा है कि नया बिल इस्लामी निकाह सिस्टम में कोई बदलाव नहीं करेगा, बल्कि केवल रजिस्ट्रेशन नियमों में ही बदलाव होगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-307, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, अगस्त 23, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...