शनिवार, 17 अगस्त 2024

थाईलैंड: शिनावाट को 'पीएम' पद के लिए चुना

थाईलैंड: शिनावाट को 'पीएम' पद के लिए चुना 

अखिलेश पांडेय 
बैंकॉक। थाईलैंड की संसद ने पाएटोंगटार्न शिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना है। वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति टाकसिन शिनावाट की बेटी हैं।
37 वर्षीय शिनावाट थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं। वो इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला भी हैं। 
यिंगलुक शिनावाट थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं। पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से बर्ख़ास्त करने के ठीक दो दिन बाद शिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है।
पाएटोंगटार्न शिनावाट और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन दोनों ही फउ थाई पार्टी से हैं। ये पार्टी 2023 के चुनाव में दूसरे स्थान पर थी। लेकिन बाद में गठबंधन सरकार बनाई।
शिनावाट बीते दो दशक में प्रधानमंत्री बनने वाली अपने परिवार की चौथी सदस्य हैं। उनके पिता टाकसिन के अलावा उनकी चाची यिंगलुक सहित तीन और प्रधानमंत्रियों को तख़्तापलट या संवैधानिक फ़ैसलों की वजह से अपना पद छोड़ना पड़ा था।

6 अक्टूबर को महेंद्र की जयंती मनाएंगे टिकैत

6 अक्टूबर को महेंद्र की जयंती मनाएंगे टिकैत 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में किसान भवन सिसौली में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, कि वह 6 अक्टूबर को लखनऊ में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाएंगे। वहीं पर महापंचायत आयोजित होगी।
उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब उसका एजेंडा फिर से हिंदू मुस्लिम कराना है। कहा कि विभिन्न मीडिया चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एजेंडा के तहत तैयारी शुरू कर दी गई है।
राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार का एजेंडा फिर से देश में हिंदू मुस्लिम कराने का है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मानती है कि हिंदू-मुस्लिम कराकर ही उसे देश में वोट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी कुछ हो रहा हो उसका दर्द यहां होता है। किसान अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। भोजन में रिफाइंड की जगह सरसों का तेल इस्तेमाल करने की सलाह दी।
कहा, सरकार की नजरे किसानों की जमीन पर है। फसल के दाम कम और जमीन के रेट ज्यादा है। किसान जमीन बेच रहा है, और व्यापारी जमीन खरीद रहा है। सरकार फसल के दाम न देकर किसान को कर्ज लेने पर मजबूर कर रही है।
उनकी नीति है कि अगर किसान पर कर्ज बढ़ेगा तो उसकी जमीन को हड़प लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर संगठन मजबूत होगा तो यही इस देश को बचाएगा। हम सबको एकजुट होकर मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना होगा।
आरोप लगाया कि सरकार साथ-सामुथ ही खाप पंचायतों को तोड़ने का भी काम करेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि वह सभी किसानों से कहना चाहते हैं कि वह 750 किसानों की शहादत को ना भूले। हरियाणा का किसान इस बार बदला व पलटा इस नीति पर कार्य करेगा।
आप सब लोग भी वहां पर जाकर उनका सहयोग करें, हम 6 अक्टूबर 2024 को किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की जन्म जयंती उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाएंगे। अध्यक्षता किरण सिंह बालियान वह जनपद बुलंदशहर निवासी चतर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से की। संचालन जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा जी ने किया।

60 हजार से अधिक नौजवानों को अवसर मिलेगा

60 हजार से अधिक नौजवानों को अवसर मिलेगा  

संदीप मिश्र 
अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 60 हजार से अधिक नौजवानों को अवसर मिलेगा। जिसमें 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटेहरी स्थित स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले के उदघाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेश में 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। जिसमें हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 
उन्होने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। जो प्रदेश की सड़कों पर उतरकर शोहदों का सही इलाज करेंगी। अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वो समय गया, जब प्रदेश में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली करने निकलती थी। अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त कराकर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी। प्रदेश में किसी बेईमान को, अपराधी को और अराजकता को बढ़ावा देने वाले तत्वों को छूट नहीं दी जाएगी। कार्यक्रम में कुल 2,500 युवाओं को प्रशस्ति पत्र, 5,100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व कुल 211 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोजगार मेले में 46 कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा, महिला स्वयंसेवियों की कार्यप्रणाली को देखा और उद्यमियों के प्रयास देखे। ये देखकर संतोष हो रहा है कि कभी अपराधिक व अराजक तत्वों समेत माफिया के लिए कुख्यात अंबेडकरनगर अपनी छवि बदल चुका है। यहां नए उद्योग आ रहे हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज हमारा अंबेडकरनगर किसी मायने में कम नहीं है। अंबेडकर नगर अयोध्या धाम की परिवर्तन यात्रा का न केवल साक्षी है बल्कि लाभ भी पा रहा है। अंबेडकर नगर से पूर्वांचल व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी यहां से होकर गुजर रहे हैं। यहां हम औद्योगिक गलियारा भी बना रहे हैं और दोनों एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक टाउनशिप भी बनाएंगे। इससे यहां के युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 
उन्होने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित सबसे बड़े इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जो कि प्रदेश के 1.35 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर की गारंटी है। अंबेडकर नगर में भी इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो धरातल पर उतर रहे हैं। मौजूदा कार्यक्रम में 46 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जो कि जनपद के 21 हजार युवाओं को रोजगार देंगी और उनके प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां सभी बैंक यहां आए हैं। जिनके जरिए स्वरोजगार की आकांक्षा रखने वाले लोगों को मध्यम, सूक्ष्म व लघु उद्योगों की स्थापना के लिए ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के ब्याजमुक्त ऋण का अवसर उपलब्ध कराएगा। इससे रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक हम लोगों का समय था जब सही से किताबें भी नहीं मिल पाती थीं। वहीं, आज हमारी सरकार में 2 करोड़ युवाओं के लिए टैब-स्मार्टफोन की व्यवस्था की है। इन युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए पीएम व सीएम एप्रेंटिसशिप की योजना भी है। 7 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश देश का डार्क स्पॉट माना जा था, भारत की विकास यात्रा का बैरियर है, वही यूपी अब ब्राइट स्पॉट के रूप में ग्रोथ इंजन बनकर देश को आगे बढ़ा रहा है। पीएम मोदी द्वारा विकास के विजन को यूपी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर आगे बढ़ाया है। जिस प्रदेश में दंगे, अराजकता, अपराध था, वह अब ड्रीम डेस्टिनेशन, कानून व्यवस्था का मॉडल और सर्वाधिक सरकारी नौकरी देने वाला प्रदेश बना है। हमने युवाओं की ऊर्जा को सम्मान दिया तो यूपी भारत की जीडीपी में अपने योगदान को बढ़ाकर दूसरे पायदान पर आ गया है। सीएम ने कहा कि 6-7 साल पहले यूपी के लोगों को शक की निगाहों से देखा जाता था, लेकिन आज लोग आपको सम्मान की निगाहों से देखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि य़ुवाओं की आकांक्षा, उनके सपनो को पंख लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने मिशन रोजगार को आगे बढ़ाया है। यह हमारी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति है कि 1.56 करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन, 5.11 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 15 करोड़ को फ्री में राशन जैसी सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को देश अब आशा भरी निगाहों से देख रहा है। हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार हमेशा सुरक्षा, स्वावलंबन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अंबेडकर नगर विकास की दिशा में पिछड़ नहीं पाएगा। जब पिछली बार यहां आया था तो कटेहरी के लिए स्टेडियम स्वीकृत कर दिया था। अब जमीन भी स्वीकृत हो गई है। युवा खेलेगा तो जीतेगा और जीतेगा तो देश का सम्मान बढ़ाएगा। हमारी सरकार ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का उचित सम्मान किया है। हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और एथलीट पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा “ रक्षाबंधन की सभी जनपदवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर सभी बहन-बेटियों को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी। वहीं, 26 व 27 को 'परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम्' का उद्घोष करने वाले लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी का भी अवसर है। सीएम योगी ने कहा कि आपका जनपद तो अब अपराध मुक्त हो चुका है, लेकिन अगर कोई अपराधी बचा रह गया है, तो उसका भी हम इलाज करेंगे। चिंता की कोई आवश्यता नहीं, सरकार आपके साथ है।” इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल व खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव समेत अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

एससी ने विधिक राय लेने के आदेश पर रोक लगाई

एससी ने विधिक राय लेने के आदेश पर रोक लगाई

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के धोखाधड़ी के मुकदमे में मुकदमा पंजीकृत करने से पहले विधिक राय लेने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यह रोक अगली तारीख तक जारी रहेगी। 
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी किया था जिसमें हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने से पहले पुलिस को विधिक राय लेने का आदेश दिया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी को दिए गए आदेश में हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर मामला सिविल विवाद का लग रहा हो तो उसको दर्ज करने से पहले पुलिस कानूनी राय जरुर ले। उसके बाद से पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में विधिक राय लेनी शुरू कर दी थी, जिस कारण बहुत सारे मुकदमों में अड़चने भी लगने लगी थी। 
इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला करते हुए हाई कोर्ट के फैसले के पैरा 15 और 17 पर अगली तारीख तक रोक लगाने का आदेश दिया है।

चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस

चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो सकता है, यह किसी प्रकार की साजिश अथवा राजनीति हो ?  इस विषय में सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट और क्षेत्रीय, डीसीपी, कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत थाना लोनी बॉर्डर स्थित संगम विहार पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक जगपाल के द्वारा अनुशासनहीन एवं संवैधानिक प्रक्रिया में सम्मिलित होने का प्रमाण प्रस्तुत किया गया है। जिसका प्रमाण आप सभी लोगों के सामने एक सजीव साक्ष्य है। पुलिस रक्षा-सुरक्षा एवं व्यवस्था स्थापित एवं उसके संचालन में सहयोगी होती है। यदि पुलिस ही जनता को लूटने पर उतर आएगी, ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था विनाश का कारण हो सकती है। जिसका एक स्पष्ट प्रमाण आप लोगों के सामने है। हालांकि, अभी तक संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।
समाचार लिखे जाने तक...

ट्रक ने दो वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत

ट्रक ने दो वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
नीमच। मध्य-प्रदेश के नीमच में शनिवार को दो चारपहिया वाहनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के महू-नसीराबाद राजमार्ग पर स्थित सगराना घाटी के पास पुलिस का मोबाइल वाहन आज तड़के एक पिकअप वाहन को रोककर चेकिंग कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में रतलाम निवासी जुबेर कुरैशी, इंदौर निवासी अमजद कुरैशी और नेवड़ निवासी सांवरा भील की मौत हो गई। जबकि पिकअप वाहन में सवार जुनेद कुरैशी, फैजान कुरैशी, इजरार कुरैशी, शरीफ कुरैशी और नीमच कैंट थाने में पदस्थ मन्नू जाट तथा वाहन चालक राजेश धाकड़ घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन 

तहसील चायल में डीएम एसपी ने जन-शिकायतों को सुना

सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

गणेश साहू 
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएं कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
समाधान दिवस में शिकायतकर्ता विकास कुमार निवासी ग्राम-पूरे अयोध्या चरवा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मुख्य चकमार्ग में दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया गया है, जिससे काश्तकारों के मध्य विवाद की स्थिति बनी रहती है और कृषि कार्य करने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को संयुक्त टीम द्वारा जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता रामजी द्विवेदी निवासी ग्राम-दुर्गापुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दबंग व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को संयुक्त टीम द्वारा जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता सुशीला वर्मा निवासिनी ग्राम रसूलाबाद उर्फ कोइलहा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि राशन कार्ड बना हुआ था, राशन भी मिल रहा था, जिसे बिना किसी कारण बताये निरस्त कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-302, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अगस्त 18, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...