मंगलवार, 13 अगस्त 2024

पहली बार आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी

पहली बार आसाराम को 7 दिन की पैरोल दी 

नरेश राघानी 
जोधपुर। जोधपुर सेंट्रल जेल में नाबालिग अनुयायी से रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को आखिर 7 दिन की जमानत मिली है। ये बीते 11 सालों में पहली बार है, जब उन्हें जमानत दी जा रही है। बता दें कि कोर्ट ने महाराष्ट्र के पुणे में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए पैरोल पर बेल दी है। दरअसल, सांस एवं अन्य गंभीर परेशानियों से परेशान आसाराम पिछले 4 दिन से जोधपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, उन्होंने अपनी जमानत याचिका में आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की बात को शामिल किया। इसी बात पर कोर्ट राजी हो गया।
आसाराम सितंबर 2013 से ही जोधपुर की सेंट्रल जेल में बंद है। उल्लेखनीय है पिछले 11 साल के दौरान सैकड़ों बार कोर्ट में अलग-अलग ग्राउंड पर जमानत याचिका लगाई। लेकिन, एक बार भी जमानत को स्वीकार नहीं किया। हेल्थ इश्यू आने के बाद जेल में ही इलाज किया गया और गंभीर बीमारियां होने पर जोधपुर एम्स अस्पताल में कड़ी पुलिस सुरक्षा में भर्ती किया गया।
बता दें, कि 25 अप्रैल 2018 को पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग अनुयायी से रेप और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। देश-विदेश से आने वाले उनके भक्त और अनुयायी गुरु पूर्णिमा के समय बड़ी संख्या में जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर जमा होते हैं। किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जाती। ऐसे में दीवारों को ही गुरु मानते हुए लोग पूजा पाठ करते हैं। तिलक लगाते हैं और छूकर माथा टेकते हैं। इतना ही नहीं, आसाराम को पैरोल देने के लिए कई बार उनके अनुयायी प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

उपचुनाव: सपा ने प्रभारियों की सूची जारी की

उपचुनाव: सपा ने प्रभारियों की सूची जारी की 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर-प्रदेश उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज करते हुए सोमवार को प्रभारियों की सूची जारी कर दी। कोटहरी में शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है। वहीं मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को सौंपी गई है। मिर्जापुर का वीरेंद्र सिंह, करहल का चंद्रदेव यादव, फुलपुर का इंद्रजीत सरोज व सीसामऊ का राजेंद्र कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से छह सीटों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। शेष चार सीटों पर जल्द ही प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। राज्य में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। इन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने को लेकर खींचतान चल रही है। इस संबंध में शनिवार को पार्टी संगठन की ओर से बैठक भी हुई थी। 
बैठक में फूलपुर सीट कांग्रेस को दिए जाने की मांग उठी थी। महामंत्री अनिल यादव ने कहा था कि नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे और इसके बाद आगे क्या फैसला लेना है, इस संबंध में रूपरेखा तैयार करेंगे।

अमेरिका में 4.6 तीव्रता का भूकंप, झटके

अमेरिका में 4.6 तीव्रता का भूकंप, झटके 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगे भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (यूएसजीएस) ने कहा कि लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक मेडिकल बिल्डिंग हिल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई जगहों पर गिलास और बर्तन हिलने लगे। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सोमवार को भूकंप का जोरदार असर महसूस किया गया।

एक हफ्ते से कम समय में दूसरा भूकंप, जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं

लॉस एंजिलिस में भूकंप दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के एक सप्ताह से भी कम समय में आया है। पिछली बार भी लॉस एंजिलिस में भूकंप के झटकों का व्यापक असर महसूस किया गया था। हालांकि, दोनों भूकंप के झटकों से जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा- सुनामी की लहरें उठने की आशंका नहीं

भूकंप के झटकों से सहमी जनता को अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने राहत भरी सूचना दी। एनडब्लूएस के मुताबिक भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की लहरें उठने की आशंका नहीं है।

'एंटी टेक' मिसाइल की टेस्टिंग सफल रही

'एंटी टेक' मिसाइल की टेस्टिंग सफल रही 

अकांशु उपाध्याय 
जैसलमेर। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की ओर से राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में की गई भारत में बनी एंटी टेक मिसाइल की टेस्टिंग सफल रही है, जिसे लेकर अब डीआरडीओ में भारी हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया है। 
मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण में डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ की ओर से भारत में निर्मित की गई एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण किया गया है। एंटी टैंक मिसाइल टेस्टिंग में खरी उतरी है, जिस एंटी टैंक मिसाइल की मंगलवार को पोखरण में टेस्टिंग की गई है। उस मिसाइल को कंधे पर रखकर फायर किए जा सकते हैं। 
इतना ही नहीं, बल्कि इस मिसाइल से रात के अंधेरे में भी टैंक पर हमला किया जा सकता है। मिल रही मीडिया खबरों के मुताबिक पोखरण में टेस्ट की गई एंटी टैंक मिसाइल की रेंज 200 मीटर से लेकर ढाई किलोमीटर तक होना बताई गई है।

यू टर्न: टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया

यू टर्न: टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया 

इकबाल अंसारी 
लंदन। रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यू टर्न लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के तकरीबन एक बार एक महीने बाद क्रिकेट प्रेमियों को बुरी तरह से चौंकाते हुए टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्होंने पिछले महीने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था, ने अब यू टर्न लेते हुए टी-20 फॉर्मेट खेलने का इरादा जाहिर किया है। 
मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाले हंड्रेड टूर्नामेंट में भी खेलने की ख्वाहिश जताई है। उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट से एक महीने पहले रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन 188 टेस्ट माचो में 704 विकेट ले चुके हैं। एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिछले काफी लंबे समय से सीमित ओवर फॉर्मेट में खेलने के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं, लेकिन मंगलवार को करियर के आखिरी पड़ाव में जेम्स एंडरसन क्रिकेट के छोटे प्रारूप में अवसरों की तलाश में दिखाई दिए हैं।

भ्रामक दावे नहीं करने का वादा किया: पतंजलि

भ्रामक दावे नहीं करने का वादा किया: पतंजलि 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने लिखित में माफी माफी मांगने के अलावा आगे से गुमराह करने वाले विज्ञापन एवं पतंजलि के उत्पादों को लेकर भ्रामक दावे नहीं करने का वादा करते हुए सुप्रीम कोर्ट से अवमानना के मामले में अपना पीछा छुड़ा लिया है। 
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण की ओर से दिए गए माफ़ीनामें के बाद अवमानना का केस बंद कर दिया है। मंगलवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण को बड़ी राहत देते हुए दोनों के खिलाफ अवमानना का केस बंद कर दिया है। देश की शीर्ष अदालत की अवमानना करने के मामले में बुरी तरह से फंसे बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने अदालत से लिखित में माफी मांगी है और कहा है कि आगे से उनकी ओर से पब्लिक को गुमराह करने वाले विज्ञापन और पतंजलि के उत्पादों को लेकर भ्रामक दावे नहीं किए जाएंगे। 
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि की दवाइयों को लेकर भ्रामक विज्ञापन देने के मामले में योग गुरु रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को जारी अवमानना नोटिस पर 14 मई को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इससे पहले पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में कहा कि उसने उन सभी 14 उत्पादों की बिक्री पूरी तरह से रोक दी है, जिनके निर्माण लाइसेंस उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग अथारिटी द्वारा अप्रैल में निलंबित कर दिए गए थे।

हरियाणा: राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी

हरियाणा: राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी 

राणा ओबरॉय 
रोहतक। प्रदेश सरकार की ओर से दी गई 21 दिन की फरलो के बाद डेरा सच्चा सौदा का बाबा राम रहीम एक बार फिर से जेल से बाहर आ गया है, जिसके चलते हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने की आहट मिल रही है। सुनारिया जेल से राम रहीम को लेकर हनीप्रीत उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा का राम रहीम एक बार फिर से सुनारिया जेल से बाहर आ गया है। प्रदेश सरकार की ओर से दी गई 21 दिन की फरलो के बाद मंगलवार की सवेरे 6 बजकर 46 मिनट पर जेल से निकलकर बाहर आए बाबा राम रहीम को लेकर हनी प्रीत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बरनावा स्थित राम आश्रम के लिए रवाना हो गया। 
मंगलवार की सवेरे सुनारिया जेल से निकलकर बाहर आए राम रहीम के साथ एक गाड़ी में हनीप्रीत के अलावा ड्राइवर राजा और सीपी अरोड़ा तथा दूसरी गाड़ी में ड्राइवर प्रीतम, एडवोकेट हर्ष अरोरा और डॉक्टर पीआर नैन सवार थे। बाबा राम रहीम को पुलिस सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरनावा डेरा सच्चा सौदा के आश्रम के लिए ले जाया गया है।

करण की फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे सिद्धार्थ

करण की फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे सिद्धार्थ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्मकार करण जौहर की एक्शन फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा अंतिम बार इस साल प्रदर्शित फिल्म 'योद्धा' में नजर आये थे। चर्चा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली बार फिल्म 'मिट्टी' में नजर आएंगे, जिसकी उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, इस बीच अब उनकी नई फिल्म को लेकर जानकारी सामने आई है। 
कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मकार करण जौहर की आगामी एक्शन फिल्म में अभिनय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अगले साल फिल्म शुरू होने की भी चर्चा है। करण जौहर को लगता है कि सिद्धार्थ एक्शन फिल्में करने के लिए ही बने हैं।करण जौहर ने सिद्धार्थ को फिल्म की कहानी सुनाई है और सिद्धार्थ ने भी कहानी को लेकर अपनी रुचि दिखाई और उत्साह भी जताया हैं।करण जौहर इस एक्शन फिल्म का निर्देशन खुद करेंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-298, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अगस्त 14, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...