बुधवार, 7 अगस्त 2024

'जिला उद्योग बन्धु समिति' की बैठक की: डीएम

'जिला उद्योग बन्धु समिति' की बैठक की: डीएम 

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओ को सुनकर अधिकारियों को निस्तारित करने के दिए निर्देश

विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश

सुशील केसरवानी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 591 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 29 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से आबकारी विभाग के-09, प्रदूषण एवं नियन्त्रण बोर्ड के-08, खाद्य एवं औषधि विभाग के-03, कृषि विभाग के-08 एवं आईटी विभाग के 01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत बैंको द्वारा 05 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 76 लक्ष्य के सापेक्ष 23 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 21 लक्ष्य के सापेक्ष 05 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं। 
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग से कहा कि विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदन को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य के लिए उद्यमी मित्र को नोडल बनाने तथा कार्यालय स्टॉफ को ब्लॉक व निकायवार नामित करते हुए सत्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम द्वारा अनापत्ति चाहा गया है। अभी तक अनापत्ति प्राप्त नहीं हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी से अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आगामी बोर्ड बैठक में उपायुक्त उद्योग को भी बुलाया जाएं, जिससे उपायुक्त उद्योग चेयरमैन एवं सभासदों को औद्योगिक आस्थान विकसित किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दे सकें एवं बोर्ड में अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिये जाने का प्रस्ताव पास हो सकें।  
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लक्ष्य 1200 के सापेक्ष पोर्टल पर कुल 27733 आवेदन प्रत्र प्राप्त हुए हैं। अभी तक ग्राम प्रधान/अधिशसी अधिकारी द्वारा पोर्टल पर 19294 आवेदन पत्र सत्यापित कर ऑनलाइन जिला स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा विभिन्न खण्ड विकास अधिकारियों तथा सम्बन्धित तहसील से प्राप्त रिपेर्ट के आधार पर 6953 आवेदन पत्रां को संस्तुति कर राज्य स्तरीय समिति को प्रेषित किया गया हैं, शेष ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन पत्रों के सत्यापन के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। 
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण  उपस्थित रहें।

सीएम ने महिला पहलवान फोगाट को ढांढस बताया

सीएम ने महिला पहलवान फोगाट को ढांढस बताया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। पेरिस ओलंपिक-2024 में अयोग्य घोषित की गई महिला पहलवान विनेश फोगाट को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढांढस बंधाया है। विनेश ने कुश्ती में भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था, लेकिन बुधवार को उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस निर्णय के साथ भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गईं। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा “ विनेश फोगाट, आप सभी भारतवासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। पूरा देश आपके साथ खड़ा है...।” उन्होने कहा “ आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।”

यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की

यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के अध्यक्ष व नगीना लोकसभा से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने सदन में बोलते हुए यूपी को चार भागों में विभाजित करने की मांग की है। 
उन्होंने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है, उसके बावजूद भी बजट में उसे कुछ नहीं मिला है। नगीना से लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने सदन में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसके बाद भी बजट में उसे कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 सदस्य जीतकर आये हैं। उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ से ज्यादा आबादी है।  उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पांच किलो राशन दे रही है, जो जीवन जीने के लिये काफी नहीं है। जीवन जीने के लिये जो लोगों को चाहिए, सरकार के पास उसका कोई उपाय नहीं है। भाजपा की सरकार में विकास की गति बहुत धीमी है। चन्द्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि हमें भाजपा की सरकार की चिंता नहीं है। लेकिन, यूपी की जनता की चिंता है। 
उन्होंने कहा कि ऐसे में हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं, कि वह उत्तर प्रदेश को चार भागों में विभाजित कर दे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने छोटे राज्यों की वकालत की थी। बाबा साहब ने कहा था कि राज्य जितना छोटा होगा, वह उतनी तरक्की करेगा।

मुल्कों में हिंदुओं को खोज कर, मारा जा रहा है

मुल्कों में हिंदुओं को खोज कर, मारा जा रहा है

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में मची उथल-पुथल और वहां के अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा कि बुधवार को पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओं को खोज कर मारा जा रहा है। मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इतिहास से सीख लेनी होगी और सनातन की रक्षा के लिए एक होना होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दिगंबर अखाड़े में राम मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र दास परमहंस की मूर्ति का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि के लिए उनका पूरा जीवन समर्पित था। उन्होंने अपने जीवन को राम मंदिर के लिए मिशन बनाया। परमहंस की मूर्ति को देख ऐसा लगा कि अभी कुछ बोलने वाले हैं। मुझे मूर्ति स्थापना का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ और दिगंबर अखाड़ा एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। तत्कालीन महंत दिग्विजय नाथ के सानिध्य में आंदोलन में अग्रणी रहे। आज अयोध्यावासियों को पूरे देश में सम्मान मिल रहा। सम्मान मिलता नहीं, सम्मान सुरक्षित करना होगा।
सीएम ने कहा कि संतों की पहचान यही है। परमहंस जी सोच रहे होंगे कि मेरा संकल्प पूरा हुआ, उनका आशीर्वाद पीएम नरेंद्र मोदी को भी प्राप्त हुआ। राम मंदिर आंदोलन के यज्ञ की पूर्णाहुति में उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। आत्मा अजर अमर है। उसको कोई मार नहीं सकता है। परमहंस जी वापस दिगंबर अखाड़ा में विराजमान हो गए हैं। परमहंस महराज मेरे गुरु के गुरु थे। मेरे गुरु हमेशा यह जानना चाहते थे कि परमहंस जी कैसे थे। उनकी सरलता के कारण कोई नहीं जान सकता था कि वो कितने बड़े नेतृत्वकर्ता हैं, कितने बड़े गुरु हैं, कितने चमत्कारी हैं। मूल्य और आदर्श के लिए परमहंस जी हमेशा डटे रहे। दुनिया की तस्वीर वर्तमान में देख रहे होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा कि आज पड़ोसी मुल्कों में हिंदुओं को खोज कर मारा जा रहा है। मठ और मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हमें इतिहास से सीख लेनी होगी, एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा।

देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया

देश की बेटी को साजिश के अखाड़े में हरा दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के मामले में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस मामले में अब प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने विनेश फोगाट के मामलें में बहुत बड़ी बात कही है। बता दें कि विनेश फोगाट को लेकर अब तक सामने आई टिप्पणियों से साफ जाहिर हो रहा है कि विनेश फोगाट के साथ कोई बड़ी साजिश हुई है। राकेश टिकैत की टिप्पणी ने साजिश की आशंका पर मोहर लगाने का काम कर दिया है।
विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने के बाद प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने (X) किया है। अपने X एकाउंट पर राकेश टिकैत ने लिखा है कि “यह एक बेहद दु:खद खबर है कि देश की बेटी को कोई अखाड़े के मैदान में नहीं हरा पाया, लेकिन साजिश के अखाड़े में हरा दिया गया है। देश का मैडल आज राजनीति का शिकार हो गया। यह देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता।” विनेश फोगाट पर राकेश टिकैत की यह टिप्पणी अपने आप में काफी कुछ कह रही है।
बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजनी पाया गया था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था। आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज सुबह उनका वजन करीब 150 ग्राम अधिक पाया गया। बताया जा रहा है कि विनेश ने रात भर अपना वजन कम करने की कोशिश की। लेकिन, वह 50 किलो के भीतर नहीं पहुंच पाईं। रातभर की थकान के विनेश फोगाट सुबह बेहोश हो गईं, इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए उनको सलाइन की बोतल चढ़ाई गई। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय अथलीट टीम की हेड पीटी ऊषा को फोनकर आईओसी से तगड़ा प्रोटेस्ट करने को कहा है।

भारत ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को बुलाया

भारत ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को बुलाया 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं पर नजर रख रही भारत सरकार ने बांग्लादेश से कई राजनयिकों को वापस बुला लिया है। हालांकि, कामकाज सामान्य तौर पर वहां पर जारी रहेगा। बुधवार को भारत सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद चल रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए ढाका स्थित अपने दूतावास के स्टाफ को कम कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि सरकार की ओर से कई ऐसे कर्मचारियों को वापस भारत बुलाया जा रहा है, जो बहुत जरूरी कामकाज में संलग्न नहीं थे। अब भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद यह राजनयिक अपने परिवारों के साथ वापस भारत लौट रहे हैं। हालांकि बांग्लादेश में मौजूद भारत के सभी काउंसलेट्स में सामान्य काम का जारी रहेगा, क्योंकि फिलहाल बांग्लादेश में तकरीबन 12000 भारतीय मौजूद हैं और दूतावास लगातार उनके साथ अपना संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की मदद की जरूरत पड़ने पर उन तक सहायता पहुंचाई जा रही है।

बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते है

बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते है 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए तख्तापलट और वहां पर लगातार हो रही हिंसा की घटनाओं के बाद खुले त्रिनेत्र से देखकर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है। 
अकादमिक जगत के विद्वान मुजीबुर रहमान की पुस्तक शिकवा ए हिंद भारतीय मुसलमानों का राजनीतिक भविष्य की लांचिंग के मौके पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है। क्योंकि, भले ही ऊपर से सब कुछ ठीक लग रहा हो। लेकिन, हालात बांग्लादेश जैसे भारत में भी बन सकते हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सब कुछ सामान्य होता दिख रहा है, इस तरह यहां भी सब कुछ सामान्य है। इसे लेकर हम जीत का जश्न मना सकते हैं, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह जीत बहुत मामूली है और अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-292, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 08, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'

अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनीं 'स्त्री 2'  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म &...