बुधवार, 10 जुलाई 2024

सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार करने की जरूरत

सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार करने की जरूरत 

अखिलेश पांडेय 
वारसॉ। पोलैंड के सेना प्रमुख ने बुधवार को कहा, कि देश को अपने सैनिकों को पूर्ण युद्ध के लिए तैयार करने की आवश्यकता है। रूस और बेलारूस के साथ अपनी सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने के साथ ही यह घोषणा की गई है।
रूस ने 24 फरवरी, 2022 को पड़ोसी यूक्रेन में हजारों सैनिक भेजे थे, जिससे युद्ध शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। इसके बाद से रूस और उसके सहयोगी बेलारूस के साथ पोलैंड के संबंध काफी खराब हो गए हैं। सेना प्रमुख जनरल विसलाव कुकुला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज, हमें अपनी सेना को पूर्ण युद्ध के लिए तैयार करने की जरूरत है, न कि असममित युद्ध के लिए।"
उन्होंने कहा, "यह हमें सीमा पर मिशन और सेना में प्रशिक्षण की तीव्रता को बनाए रखने के बीच एक अच्छा संतुलन खोजने के लिए मजबूर करता है।" उसी कार्यक्रम में बोलते हुए, रक्षा मंत्री के उप मंत्री पावेल बेजा ने कहा कि अगस्त तक पोलैंड की पूर्वी सीमा की रक्षा करने वाले सैनिकों की संख्या वर्तमान 6,000 से बढ़ाकर 8,000 कर दी जाएगी, और 48 घंटे की नोटिस पर 9,000 का अतिरिक्त रियरगार्ड भी तैनात किया जा सकता है। 
मई में, पोलैंड ने "ईस्ट शील्ड" की विवरण की घोषणा की थी, जो बेलारूस और रूस के साथ अपनी सीमा पर रक्षा को मजबूत करने के लिए 10 अरब ज़्लॉटी ($2.5 अरब) का कार्यक्रम है। इसके लिए पोलैंड ने 2028 तक योजना पूरी करने का लक्ष्य रखा है।
2021 में बेलारूस में प्रवासियों का आना-जाना शुरू होने के बाद से बेलारूस के साथ सीमा एक विवाद का बिंदु बनी हुई है। बेलारूस ने मध्य पूर्व में नई अनौपचारिक यात्रा एजेंसियां खोली। जिससे लोगों को यूरोप जाने का एक नया रास्ता मिला, जिसे यूरोपीय संघ ने एक संकट पैदा करने का ढोंग कहा था।
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के जवाब में पोलैंड ने इस साल अपने आर्थिक उत्पादन के 4% से ज़्यादा रक्षा व्यय बढ़ा दिया है। कुकुला ने यह भी कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए आवेदकों की वर्तमान उच्च रुचि एक पहेली है, क्योंकि इस कारण बजट से ज़्यादा भर्ती करनी पड़ सकती है, जिससे सैन्य उपकरण खरीदने में दिक्कत आएगी। खासकर, जबकि 2027 से इस रुचि में तेज़ी से गिरावट आने की उम्मीद है। 
पिछले साल के अंत में सशस्त्र बलों का आकार लगभग 190,000 कर्मियों का था, जिसमें भूमि, वायु, नौसेना, विशेष बल और क्षेत्रीय रक्षा बल शामिल थे। पोलैंड कुछ वर्षों के अंदर इस संख्या को बढ़ाकर 300,000 करने की योजना बना रहा है।
पोलैंड का यह कदम रूस की आक्रामक नीतियों और बेलारूस के साथ उसके संबंधों को देखते हुए समझ में आता है। यूरोप में बढ़ते तनाव के बीच पोलैंड अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा है। लेकिन, यह भी महत्वपूर्ण है, कि इस स्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से सुधारा जाए।

अयोध्या में अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए: यादव

अयोध्या में अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए: यादव 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, कि अयोध्या में अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं। यहां पर भू-माफियाओं ने जमीनें खरीदी हैं। उन्होंने मांग की है कि इसकी जांच की जानी चाहिए। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि जैसे-जैसे अयोध्या की जमीन के सौदों का भंडाफोड़ हो रहा है। उससे ये सच सामने आ रहा है कि भाजपा राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े स्तर पर जमीन की खरीद-फरोख़्त की है।
भाजपा सरकार द्वारा पिछले सात सालों से सर्किल रेट न बढ़ाना, स्थानीय लोगों के खिलाफ एक आर्थिक षड्यंत्र है। इसकी वजह से अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं। यहां आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफियाओं ने जमीनें खरीदी हैं। इन सबसे अयोध्या-फैजाबाद और आसपास के क्षेत्र में रहनेवालों को इसका कोई भी लाभ नहीं मिला। गरीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन लेना, एक तरह से जमीन हड़पना है। हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर हुई ‘धांधली’ और भूमि सौदों की गहन जांच और समीक्षा की मांग करते हैं।

मैच: 'भारत' ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया

मैच: 'भारत' ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया 

अखिलेश पांडेय 
हरारे। भारत ने बुधवार को तीसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को 23 रनों से मात दी। कप्तान शुभमन गिल (66) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने 183 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। मेजबान जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स (नाबाद 65) ने अर्धशतक ठोका। क्लाइव मडांडे ने 37 रन की पारी खेली। भारत की ओर से ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की। 
उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे गए। तेज गेंदबाज आवेश खान ने दो और खलील अहमद ने एक शिकार किया। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने बेहद खराब आगाज किया। 39 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। जॉनाथन कैंपबेल (1), ब्रायन बेनेट (4) और वेस्ली मधेवेरे (1) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। कप्तान सिकंदर रजा ने 15 और तदिवनाशे मारुमानी ने 13 रन का योगदान दिया। मुश्किल हालात में मायर्स और मडांडे ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला किया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। दोनों जिस अंदाज में खेल रहे थे, उसके चलते भारतीय खेमा टेंशन में आ गया था। यह साझेदारी 17वें ओवर में टूटी। सुंदर ने मडांडे को रिंकू के हाथों कैच लपकावाया। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करने के बाद दो चौके और दो छक्के लगाए। मायर्स ने 49 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने टी20 इंटरनेशल करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। वेलिंगटन मसाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर 182/4 का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए सर्वाधिक रन गिल ने बनाए। उन्होंने 49 गेंदों में 7 चौकों और तीन सिक्स के जरिए 66 रन जुटाए। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। गिल ने यशस्वी जायसवाल (27 गेंदों में 36, चार चौके, दो सिक्स) के संग पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। यशस्वी नौवें ओवर में जिम्बाब्वे के सिकंदर का शिकार बने। दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा 10 रन बनाने के बाद पेविलियन लौट गए। उन्हें भी सिकंदर ने आउट किया। गिल ने ऋतुराज गायकवाड़ के संग तीसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की। ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 18वें ओवर में गिल को अपने जाल में फंसाया। गायकवाड़ अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 28 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। उन्हें मुजाराबानी ने अंतिम ओवर में आउट किया। संजू सैमसन 12 और रिंकू सिंर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ZIM 159/6 (20 ओवर)
IND 182/4 (20 ओवर)

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा।

अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, नाराजगी जाहिर की

अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी, नाराजगी जाहिर की 

गोपीचंद 
बागपत। क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माण कंपनी के सहायक अधिशासी अभियंता को मानक के अनुसार निर्माण न कराने पर स्पष्टीकरण देने और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को बिदुवार जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत 23 करोड़ 75 लाख रुपये से क्रिटिकल केयर अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। भवन का निर्माण सुरक्षा मानक के नियमों के अनुसार नहीं किया जा रहा था। गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली तो भवन का निर्माण रैंप को तोड़कर किया जा रहा था।
निरीक्षण के दौरान परियोजना के अधिशासी अभियंता और इंजीनियर मौके पर नहीं मिले। डीएम ने सहायक अभियंता आदित्य कवि से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार को भवन की बिंदुवार जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. महावीर सिंह, सीएमएस डॉ एसके चौधरी व अन्य मौजूद रहे।

बिजली गिरने से बच्ची सहित 5 लोगों की मौत

बिजली गिरने से बच्ची सहित 5 लोगों की मौत 

संदीप मिश्र 
मैनपुरी। उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी में बारिश के बीच बिजली के कहर ने बुधवार को एक बच्ची सहित पांच लोगों की जान ले ली। थाना एलाऊ में एक, बेवर में तीन और भोगांव में एक किसान की मौत हो गई। बिजली गिरने से हुई घटनाओं के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।
बुधवार की सुबह तड़के अचानक तेज बारिश ने माहौल बदल दिया। बारिश तो कुछ देर बाद थम गई। लेकिन, बारिश के कहर ने कई लोगों की जान ले ली। थाना बेवर क्षेत्र के गांव नगला पैठ में चारू पुत्री दीप चंद्र (22) बारिश से बचने के लिए मंदिर पर बैठी थी। तभी बिजली गिरने से मौत हो गई।
कस्बा निवासी अंश उर्फ मोनू शाक्य (22) पिता के साथ छत पर मूंगफली इकट्ठा कर रहा था। तभी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। उत्तरी काजीटोला निवासी सुनील कुमार की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। थाना भोगांव क्षेत्र के गांव निजामपुर में खेत पर मूंगफली उखाड़ने गए कमल (22) पुत्र अखिलेश कुमार पर बिजली गिर गई।
वहीं, थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव सिंहपुर में किसान श्रीकृष्ण जाटव (60) पर बिजली गिर गई। अलग अलग स्थानों पर कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। हादसों के बाद मृतकों के घरों में चीख पुकार मची है।

डीएम ने 'व्यापार बन्धु समिति' की बैठक की

डीएम ने 'व्यापार बन्धु समिति' की बैठक की 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह नियमित रूप से उप जिलाधिकारी एवं सीओ के साथ व्यापार मण्डल की बैठक कर व्यापारियां की समस्याओं का निस्तारण किया जाएं। 
बैठक में देवीगंज के व्यापारियों ने बताया कि प्राइवेट व सरकारी स्कूल की छुट्टी के समय जाम की समस्या बन जाती है। होमगार्ड के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा लखनऊ जाने वाली सरकारी बस का स्टापेज देवीगंज चौराहे पर किए जाने एवं मंझनपुर से वाया शीतलाधाम देवीगंज से अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरूआत किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडबेज को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा देवीगंज में सैनी रोड से लेहदरी मार्ग तक नाली निर्माण कराये जाने की मॉग पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को प्रस्ताव तैयार कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला व्यापार मण्डल नगर इकाई सिराथू द्वारा नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने ईओ को उप जिलाधिकारी सिराथू से सरकारी जमीन के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव, मण्डी समिति ने बताया कि मण्डी परिसर में पूर्व में जो दुकाने आवंटित की गई थी, उसकी रजिस्ट्री की जा रहीं है। बैठक में युवा व्यापार मण्डल द्वारा नगर पंचायत सराय अकिल में स्थित मोक्षधाम परिसर के कुछ हिस्से में छावनी कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को व्यापारियां के साथ भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में व्यापारियों द्वारा बताया गया कि भरवारी रेलवे फाटक पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीआरएम को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में बताया गया, कि मंझनपुर नगर पालिका के वार्ड नं0-10 में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए पेयजल की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को रोस्टर बनाकर नालियों की सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा, कि रोस्टर के प्रति व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को भी उपलब्ध करा दिया जाएं।
राकेश कुमार केसरवानी

हत्या की कोशिश, आरोपी को 7 साल की सजा

हत्या की कोशिश, आरोपी को 7 साल की सजा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सीओ सदर राजू कुमार साव और चरथावल पुलिस ने प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को 7 साल की कठोर सजा दिलाई है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाने पर 11 मार्च 2011 को महावीर सिंह पुत्र इंदु सिंह निवासी न्यामु थाना चरथावल ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था, कि उसके ही गांव के काला उर्फ मंगू पुत्र रफल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे पर लाठी डंडों से हमला करते हुए जान से की करने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया था। इस संबंध में चरथावल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। अब इस मुकदमे की सुनवाई मुजफ्फरनगर के एडीजे एफटीसी 01 के न्यायालय में चल रही थी, जिसमें साक्ष्य के आधार पर अदालत ने काला उर्फ मंगू को धारा 148,307, 149, 506 का आरोपी मानते हुए 7 साल की कठोरता सजा तथा 7500 के अर्थ दंड की सजा भी सुनाई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-264, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, जुलाई 11, 2024

3. शक-1945, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 38 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...