'वीएसएचओआरएडीएस' हथियार विकसित किया
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। भारत अपनी ताकत का पूरी दुनिया में लोहा मनवा रहा हैं। कई रिपोर्ट ये बतलाती हैं कि मौजूद समय में भारत एक बड़ी महाशक्ति के तौर पर उभर रहा हैं। खासकर भारत की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा हैं।
खबर के अनुसार भारत ने स्वदेशी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम जैसे घातक हथियार विकसित किया हैं। इस हथियार का नाम 'वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम' (वीएसएचओआरएडीएस) रखा गया हैं। हाल ही में DRDO के द्वारा इस हथियार की सफल टेस्टिंग भी की गई हैं।
बता दें की इस हथियार को DRDO प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से रिसर्च सेंटर इमारात (RCI) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। यह हथियार पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित हैं।
वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) की ताकत ?
1. यह हथियार तेज गति से आने वाले ड्रोन, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर या मिसाइल को मार सकता है।
2. वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) को कही भर भी आसानी से तैनात किया जा सकता हैं।
3. इसकी मदद से दुश्मन के यान, विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन के साथ साथ मिसाइल को भी मारकर गिराया जा सकता है