'सफाई व्यवस्था' सुदृढ़ करने का निर्णय लिया
संतलाल मौर्य
कौशाम्बी। कुंभ मेला के विशाल आयोजन को देखते हुए नगर पंचायत अझुवा प्रशाशन ने सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है। अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह ने निर्देश दिया है कि नगर क्षेत्र में कहीं भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर। अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने सभी सफाई नायकों को निर्देश दिया की नेशनल हाईवे की विशेष निगरानी रखी जाएं।
इस मार्ग पर लोगों का आवागमन ,व्यापारिक गतिविधियां अधिक होने के कारण गंदगी पसरने की सबसे अधिक संभावना है। इस तथ्य को देखते हुए अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के व्यापारियों व फुटकर विक्रताओं को आगाह किया। सड़कों व नालियों में किसी भी तरह की गंदगी ना फेंकी जाएं।
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग की दोनों पटरियों की सफाई कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अझुवा सीमांतर्गत कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास के सभी शौचायलयों को साफ सुथरा किया जा रहा है। नगर पंचायत अझुवा की अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने सभी सफाई नायकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कूड़ा-करकट दिखाई ना दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.