'राजद' के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करेंगी महिलाएं
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज कहा कि अपमान करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के झूठे वादों पर राज्य की महिलाएं कभी भरोसा नहीं करेंगी। पांडे ने रविवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव झूठे वादे का पहाड़ खड़ा कर बिहार की महिलाओं एवं अन्य वोटरों को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि विगत विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद से राजद में बेचौनी है। बिखरते माई और बाप समीकरण की वजह से तेजस्वी यादव तरह-तरह के वादे करते फिर रहे हैं। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद उन्हें महिलाओं की याद आई है। तीन दिन पहले सीएम की महिला संवाद यात्रा को लालू प्रसाद ने आंख सेंकने वाला बता कर एक तरह से बिहार की महिलाओं को गाली दी थी। अब तेजस्वी यादव माई-बहिन-मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 2500 रुपये देने का वादा कर महिलाओं को बहलाना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.