सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा, एक अरेस्ट
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अगुवाई में जनपद की मीरापुर पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए की सिगरेट की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से तकरीबन 51 लाख रुपए की नगदी और लगभग 28 लाख रुपए की सिगरेट बरामद की है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि थाना मीरापुर थाना क्षेत्र के बिजनौर बाईपास इलाके में 16/ 17 दिसंबर की रात आईटीसी कंपनी के कंटेनर से 126 कार्टन सिगरेट की चोरी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन एक करोड रुपए थी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी।
मुख्य आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मंगलवार को मीरापुर पुलिस ने पड़ोसी जनपद मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर इलाके से सिगरेट चोरी के आरोपी नरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अरेस्ट किए गए नरेंद्र पाल के पास से पुलिस द्वारा सिगरेट के 17 कॉर्टन बरामद किए गए हैं, जिसकी बाजार में कीमत तकरीबन 28 लाख रुपए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए नरेंद्र पाल के पास से पुलिस ने 50 लाख 70000 रुपए की नगदी भी बरामद की है।
आरोपी ने बरामद हुई नगदी के संबंध में की गई पूछताछ में बताया है कि सिगरेट चोरी करने के बाद उसने उन्हें बेचकर यह नगदी इकट्ठा की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया गया नरेंद्र पाल जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ने चोरी की योजना अपने साथियों के साथ मिलकर बताई थी। एसएसपी ने बताया है कि आरोपी ने चोरी के बाद बेची गई सिगरेट से प्राप्त हुई कुछ रकम खर्च भी कर डाली है, जबकि उसके पास से कुल 51 लाख रुपए बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सिगरेट चोरी के इस मामले में इस्तेमाल की गई आईशर कैंटर गाड़ी को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।
अब पुलिस बिल्लू सहित अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मीरपुर पुलिस द्वारा करोड़ों की सिगरेट चोरी के मामले का खुलासा करने के बाद पीड़ित ट्रांसपोर्टर हरनेक सिंह ने खुश होकर मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और उनकी टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.