लूट के मामलें में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया
अविनाश श्रीवास्तव
सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र में कुछ दिन हुए लूट के मामलें में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने रविवार को यहां बताया कि 13 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने एक सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के छह हजार रुपए मिलें हैं।
यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान मदन कुमार और रामानंद कुमार के रूप में की गई है, जो जिले के किशनपुर इलाके के रहने वाले हैं। मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.