केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा, ईडी को मंजूरी दी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। विधानसभा के लिए अगले दिनों होने वाले चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की परेशानियों में इजाफा करते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर ने शराब नीति घोटाला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया पर मुकदमा चलाने की परमिशन प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है।
शनिवार को तेजी के साथ घटे एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राजधानी में होना बताए जा रहे दारू नीति घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर मुकदमा चलाने की लेफ्टिनेंट गवर्नर से परमिशन मांगी थी। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि उसे कथित तौर पर दिल्ली की नई शराब नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का पता चला था, जिसकी जांच के लिए उसने लेफ्टिनेंट गवर्नर से केजरीवाल के ऊपर मुकदमा चलाने की परमिशन मांगी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.