शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

'सीडीओ' की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

'सीडीओ' की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

इकबाल अंसारी 
गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में डीसीडीसी (DCDC) के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, उपमहाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक, डीडीएम नाबार्ड और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। 
दरअसल, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी, दुग्ध उत्पादक गाजियाबाद को निर्देशित किया कि बल्क मिल्क कूलर (BMC) स्थापित करने के लिए सहकारिता विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

मत्स्य पालन और सहकारी समितियों पर विशेष जोर 

मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य विभाग को पर्ल फार्मिंग और फिश फॉडर मशीनरी जैसे परियोजनाओं को सहकारिता विभाग के सहयोग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। पैक्स कंप्यूटरीकरण के तृतीय चरण में चयनित समितियों में मानकों के अनुसार सुविधाएं पूरी करने की बात कही गई। 

ग्राम पंचायतों को निर्देश 

सभी ग्राम पंचायतों को सहकारिता विभाग की विभिन्न समितियों की स्थापना के लिए ग्राम वर्गीकरण करने और स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बी-पैक्स पर संचालित जन सेवा केंद्र, जन औषधि केंद्र, केसीसी, पशुपालन और कृषि ऋण से संबंधित लाभार्थियों को समितियों से सुविधाएं प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। 
वहीं, बैठक के अंत में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता गाजियाबाद की ओर से सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...