बाबा के सिद्धांत अपनाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय सविंधान के निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि राशिद मलिक (जिलासचिव पिछड़ा वर्ग सपा शामली ) के आवास पर उनके सिद्धांतो के साथ मनाई गई, जिसमे रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा उ. प्र.)ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा की कानून मंत्री रहते हुवे डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने सर्व समाज के साथ साथ पीछे पंक्ति मे खडे हुवे इंसान के लिए भी एक सामान कानून लागू किए, जिनके सिद्धांतो पर सविंधान आज भी गरीब से गरीब आदमी की ताकत का काम करते है। जो कि उनके सिद्धांतो को अपनाकर ही हम सब की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सपा नेता राशिद मलिक ने कहा की बाबा साहब अनमोल धरोहर के रूप मे सदैव याद किए जाएंगे, जो आज भी हम सब के दिलों मे जिंदा है। सपा एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. राजकुमार कश्यप ने कहा की बाबा साहब के बनाये हुवे कानून भारत जैसे देश के साथ साथ अन्य देशो मे भी सर्वोच्च माने जाते है। समाजसेवी अमृत कुमार गौतम ने कहा की आज का दलित समाज का सम्मान बाबा साहब की ही देन है। मो. हम्माद (नगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा जलालाबाद ) ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.