मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

डीएम की अध्यक्षता में समितियों की बैठक संपन्न

डीएम की अध्यक्षता में समितियों की बैठक संपन्न 

रजनीश तिवारी 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक संपन्न हुई। 
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा-यमुना नदी के किनार स्थित ग्रामों के नालों की साफ-सफाई कराई जाएं एवं नालो का पानी गंगा-यमुना नदी में न बहनें पाएं इसके लिए शोकपिट बनवायें बनाएं जाएं। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा-यमुना के किनारे स्थित ग्रामों का निरीक्षण करें। नालों के गंदे पानी को गंगा-यमुना नदी में न बहने दें, यदि पानी बह रहा है, तो उसके लिए समुचित उपाय किए जाएं। 
उन्होंने ससुर खदेरी नदी की साफ-सफाई एवं पुनरोद्धार के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़ाधाम में गंगा घाट की साफ-सफाई एवं वहॉ पर डस्टबिन रखवाएं जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं गंगा समिति के विनय पाण्डा सहित अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...