मन की बात, पीएम ने 'नववर्ष' की शुभकामनाएं दी
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपने मन की बात पब्लिक से करते हुए लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी।
भारतीय संविधान को लेकर अपने मन की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 177 वें एपिसोड में कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को देश में लागू हुए 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान निर्माण कर सौपै है वह समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। उन्होंने कहा है कि संविधान हमारे लिए दिशा दिखाने वाली एक रोशनी है और यह हमारा मार्गदर्शक है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है, जिसमें देशवासी संविधान की प्रस्तावना पढकर अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट से अलग-अलग भाषाओं में संविधान को पढ़ा जा सकता है और संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.