मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

'एक देश, एक चुनाव' वाले विधेयक का विरोध

'एक देश, एक चुनाव' वाले विधेयक का विरोध 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में एक देश, एक चुनाव वाले विधेयक पेश किया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से पेश किए गए इस बिल का कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने विरोध किया है। 
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की ओर से चर्चित एक देश, एक चुनाव वाला विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस बिल का कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने जमकर विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में पेश किए गए एक देश एक चुनाव वाले बिल का विरोध करते हुए कहा है कि आखिर इस बिल को लाने की जरूरत ही क्या है ? 
उन्होंने आरोप लगाया है कि यह तो एक तरह से देश के ऊपर तानाशाही को थोपने की कोशिश है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी को अपने अहम सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड का इस बिल को समर्थन हासिल हुआ है। जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय कुमार झा ने कहा है कि एक देश एक चुनाव वाला बिल देश के लिए जरूरी है, उन्होंने कहा है कि हम तो हमेशा से ही कहते रहे हैं कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव देशभर में एक साथ होने चाहिए। केवल पंचायत के चुनाव अलग से होने चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम मंगलवार को 52 वर्ष के हो गए। केरल में 1...