शनिवार, 28 दिसंबर 2024

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में जिलाधिकारी और एसपी सिटी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 
शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में थाना खालापार पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी और एसपी सिटी तथा सिटी मजिस्ट्रेट ने जनता की शिकायत संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आई सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करें और समय अवधि के भीतर उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि महिला अपराध संबंधित शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाएं। 
इस दौरान समाधान दिवस में पहुंची पब्लिक और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में भी जागरुक करते हुए साइबर अपराध से बचने के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 
समाधान दिवस में थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...