रविवार, 29 दिसंबर 2024

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

कच्छ में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए 

इकबाल अंसारी 
गांधी नगर। भूकंप के झटके महसूस होते ही दहशत में आए लोग अपने घरों से निकलकर तुरंत बाहर आ गए। जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल आज आए भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 
रविवार को गुजरात के कच्छ जनपद में सवेरे के समय भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। गांधीनगर स्थित ISR की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भूकंप के यह झटके सवेरे 10 बजकर 06 मिनट पर दर्ज किए गए हैं, जिसका केंद्र भचाऊ से 18 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व में स्थित था। डॉक्टर का पर्स लूटा इस महीने में जनपद में तीन से अधिक तीव्रता के भूकंप आने की यह तीसरी भूकंपीय गतिविधि है। इससे पहले 23 दिसंबर को कच्छ में आए भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई थी। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आज रविवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। 
रविवार को आए भूकंप को लेकर जिला प्रशासन ने कहा है कि फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अभी तक कोई खबर नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...