फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने के साथ मेरे खिलाफ फिर से छापा मार कार्यवाही की जा सकती है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया एवं सांसद संजय सिंह के साथ प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दावा किया है कि एक बार फिर से केंद्र के इशारे पर उनके खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी।
आशंका जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के एक मामले के तहत यह छापामार कार्यवाही की जा सकती है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि तीन-चार दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग की मीटिंग हुई है और उस मीटिंग में ऊपर से मिले आदेशों में कहा गया है कि किसी भी तरह फर्जी केस के सहारे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को गिरफ्तार किया जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.