सीरिया में कब्जा, देश छोड़कर भागे 'राष्ट्रपति'
सुनील श्रीवास्तव
डमस्कस। राजधानी पर कब्जे के साथ ही बागियों ने सीरिया में अपना कब्जा कर लिया है। 24 साल से सीरिया के राष्ट्रपति रहे बशर अल असद को देश छोड़कर भागना पड़ा।
गौरतलब है कि लगभग पिछले 24 साल से बशर अल असद सीरिया के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर रहे थे। काफी दिनों से सीरिया में सरकार का तख्ता पलटने के लिए बागियों ने अभियान छोड़ा हुआ था। बीती रात सबसे पहले सीरिया के बागियों ने होम्स, एलेप्पो और हामा जैसे बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया था। तब से यह माना जा रहा था कि सीरिया के बागी देश की राजधानी पर भी कब्जा कर लेंगे। रविवार को सीरिया के बागियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। जैसे ही बागियों के राजधानी में दाखिल होने की खबर राष्ट्रपति बशर अल असद को मिली तो वह अपने निजी विमान से देश से फरार हो गए हैं । सीरिया के बागियों ने रक्षा मंत्रालय, टीवी और रेडियो मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.