'एनडीपीएस' एक्ट के मामलें में अभियुक्त गिरफ्तार
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने 'एनडीपीएस' एक्ट के मामलें में फरार चल रहे अभियुक्त असगर पुत्र जफीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त असगर, जोकि विकास विहार गौरव मार्केट, रामपार्क का निवासी हैं। लंबे समय से अवैध गांजे की तस्करी में शामिल था।
आपको बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शाहिद और आफरीन को 19 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि, मौके से असगर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
गिरफ्तारी का विवरण
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के अनुसार, इसी कड़ी में पुलिस ने आज अभियुक्त असगर को ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपनी बेटी आफरीन और रिश्तेदार शाहिद के साथ मिलकर गांजे की तस्करी करता था। वह गांजे को छोटे पैकेट्स में पैक करके राहगीरों को बेचता था और इससे मिलने वाले पैसे आपस में बांट लेता था।
पुलिस की कार्यवाही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.