गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की

चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को अचानक से अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक रामनिवास गोयल ने आज अचानक से चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 
रामनिवास गोयल के अचानक से चुनावी राजनीति संन्यास की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी में सभी हैरान रह गए। दरअसल, रामनिवास गोयल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक है और उनके अचानक से जब दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो उनके चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा से राजनीतिक लोग हैरत में है। 
हालांकि, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अपनी बढ़ती उम्र के कारण वह चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। लेकिन, वह आम आदमी पार्टी की सेवा करते रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...