यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई
संदीप मिश्र
लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। 26 दिसंबर से आरंभ हुआ, राजकीय अशोक 1 जनवरी तक रहेगा। शुक्रवार को भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह के बृहस्पतिवार की देर शाम हुए निधन के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी उनके निधन पर राज्य में 7 दिन के राजकीय शोक ऐलान किया गया है।
26 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक रहने वाले राजकीय शोक के अंतर्गत सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी किसी तरह के कोई मनोरंजन कार्यक्रम के आयोजन भी नहीं किए जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन को लेकर पहले से निर्धारित कई सरकारी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.