फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता की वजह बताई
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने फिल्म 'पुष्पा 2' की सफलता की वजह बताई है। कंगना रनौत ने हाल ही में एजेंडा आजतक 2024 में 'पुष्पा 2' की सक्सेस पर बात की।
बता 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने तेलुगू वर्जन से काफी ज्यादा कमाई की है। कंगना का कहना रहा कि अल्लू अर्जुन ने जिस तरह का किरदार अदा किया है। वो काफी मुश्किल है, लेकिन यदि यही किरदार किसी बॉलीवुड सेलेब को दे दिया जाता, तो वो शायद नहीं कर पाता।
कंगना ने कहा, 'पुष्पा 2' में जो रोल एक्टर ने किया है वो एक मजदूर का किया है। आज हमारी बॉलीवुड में कौन-सा हीरो एक मजदूर का रोल निभाना चाहेगा ? कोई नहीं। इन लोगों को 6 पैक एब्स, एक हॉट बेब, बीच, बाइक, टशन, आइटम नंबर बस यही सब चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि जब आप एक व्यक्तित्व के लिए संवेदनशील हो जाते हैं। तभी आप की तरह के किरदार निभा पाते हैं। अल्लू ने कॉन्फिडेंटली ये रोल अदा किया। वो चप्पल, कपड़े हेयरस्टाइल। अल्लू ने भी अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है। वो आउटसाइड से नहीं हैं, लेकिन आप कुछ तो रियलिटी चेक रखिए लाइफ में। इस किरदार से खुद को लोगों से जोड़ा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.