आभूषण चोरी के मामलें को सुलझाया, एक अरेस्ट
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मोदीनगर पुलिस ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख रुपये के आभूषण चोरी के मामलें को सुलझा लिया हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया हैं। आपको बता दें कि 23 नवंबर 2024 को राम अग्रवाल, निवासी आर्य समाज गली, तिबड़ा रोड, मोदीनगर, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनके घर के नवीनीकरण के दौरान अज्ञात राजमिस्त्री, कारपेंटर और पेंटरों ने अलमारी से करीब 70-80 तोला सोना, आधा किलो चांदी और 100 ग्राम हीरे के आभूषण चोरी कर लिए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ
दरअसल, बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से समीर (38 वर्ष) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। समीर ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने राम अग्रवाल के मकान में कारपेंटर का काम करते हुए अलमारी से आभूषण चुराए थे। चोरी के आभूषणों को समीर ने अपने पिता मोह उमर के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर बेच दिया। कुछ आभूषणों को बैंक में गिरवी रखकर उसने 3.14 लाख रुपये का लोन लिया और बाकी पैसे प्लॉट खरीदने के लिए अपने पिता को दे दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 25 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण बरामद किए हैं।
आगे की कार्रवाई
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मामले में अन्य संभावित आरोपियों और चोरी के माल की पूरी जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस की अपील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.