सोमवार, 16 दिसंबर 2024

23 दिसंबर की 'महापंचायत' में चर्चा करेंगे संगठन

23 दिसंबर की 'महापंचायत' में चर्चा करेंगे संगठन 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। किसान संगठन 23 दिसंबर को यूपी में महापंचायत करेंगे। किसान संगठन 23 दिसंबर की महापंचायत में कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही नोएडा और आसपास के इलाके के किसानों के चल रहे विरोध के बारे में अंतिम निर्णय भी इसी महापंचायत में लेंगे। ये महापंचायत मुजफ्फरनगर के सुसौली में आयोजित की जाएगी। महापंचायत भाकियू के मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। 23 दिसंबर को होने वाली इस महापंचायत में 15 से अधिक संगठनों के नेता और सदस्य हिस्सा लेंगे। 
नोएडा के किसान आंदोलन में हुई किसानों की गिरफ्तारियों और भूमि अधिग्रहण नियमों को लेकर रविवार को सिसौली में रविवार को किसान संयुक्त मोर्चा के किसान संगठन की आपात बैठक हई। सिसौली के किसान भवन पर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया गया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेताया कि सरकार के पास 23 दिसंबर तक का समय है। उससे पहले सरकार किसानों से बातचीत करें और जेल में बंद लोगों को रिहा करें। नहीं तो 23 दिसंबर को पंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा। बैठक में किसान संगठनों से कई नेता मौजद रहें। 
महापंचायत के लिए हर बार की तरह इस बार भी यूपी पुलिस सुसौली के सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए बैरिकेड्स और अतिरिक्त बल लगाए जाएंगे। हमारा लक्ष्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और व्यवस्था बनाए रखना है। 
इस महापंचायत के लिए मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जैसे जिलों से बड़ी संख्या में किसानों के साथ आने की उम्मीद है, जिनमें से कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और निजी वाहनों से पहुंचेंगे। भारतीय किसान संगठन समेत अन्य किसान संगठनों ने भी एकजुटता व्यक्त की है। 
एक प्रतिनिधि ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को जेल भेजना लोकतंत्र का मजाक है। हम इस अन्याय के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। 
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अपने विरोध प्रदर्शन को दिल्ली की ओर मोड़ सकते हैं, जिससे अधिकारियों पर दबाव बढ़ जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम

जन्मदिन: 52 वर्ष के हुए अभिनेता अब्राहम  कविता गर्ग  मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम मंगलवार को 52 वर्ष के हो गए। केरल में 1...