57 रनों पर ऑलआउट हुई 'जिम्बाब्वे' की टीम
सुनील श्रीवास्तव
बुलावायो। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में दूसरा टी-20 खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई है। एक समय 37 रनों पर जिम्बाब्वे का कोई विकेट नहीं था। पहले टी-20 की तरह दूसरे टी-20 में भी जिम्बाब्वे की टीम शानदार शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच बुलावायो में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने विस्फोटक शुरुआत की थी। एक समय उनका स्कोर 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 37 रन था, लेकिन फिर पूरी टीम ढह गई और महज़ 20 रन जोड़े।
दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे की टीम बिना किसी विकेट के 37 रन से सिर्फ 57 रनों पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे का यह लोवेस्ट टीम टोटल है। इससे पहले इस टीम का टी-20 में सबसे कम स्कोर 82 रन था। वहीं, पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज सुफियान मुकीम ने पांच विकेट झटके।
जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरुआत करने आए ब्रायन बेनेट ने 14 गेंद में 21 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं विकेटकीपर टी मरुमानी ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इन दोनों ने सिर्फ चार ओवर में ही स्कोर 37 पहुंचा दिया था। इसके बाद टीम ढह गई। जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकें।
इस दौरान डियोन मेयर्स 03, कप्तान सिकंदर रजा 03, रेयान बर्ल 01, क्लाइव मदांडे 09, तशिंगा मुसकिवा 00 और वेलिंग्टन मसाकाद्जा 03 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर नगारवा 00 और मुजरबानी भी खाता खोले बिना आउट हो गए। इस तरह जिम्बाब्वे ने सिर्फ 20 रनों के भीतर अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए।
पाकिस्तान के लिए 25 साल के सुफियान मुकीम ने 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने भी दो विकेट लिए। कप्तान आगा सलमान, अबरार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी जिम्बाब्वे को आसानी से हरा दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.