यूएसए: बाइडेन ने 1500 लोगों की सजा माफ की
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले जेल में बंद 1500 लोगों की सजा माफ कर दी गई है। जिनमें से चार मूल रूप से भारत के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिली है।
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए 39 लोगों की सजा माफ कर दी है। जबकि, लगभग 1500 लोगों की सजा कम करने का आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल, अमेरिकी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है कि अमेरिका संभावना और दूसरा मौका देने के अपने वादे पर पुख्ता तरीके से खड़ा हुआ है। राष्ट्रपति होने के नाते उनके पास माफ करने का विशेष अधिकार है। यह माफी उन लोगों को हैं, जिन्हें अपने किए गए कार्यों पर पछतावा और अफसोस है और जो अमेरिका की मुख्य धारा में वापस लौटने की इच्छा रखते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जे बाइडेन की सजा माफ करने का सबसे पहले चर्चा में वह आदेश आया था, जब उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को टैक्स चोरी, गैर कानूनी रूप से हथियार रखने, सरकारी पैसे का दुरुपयोग और झूठी गवाही देने के आरोप में उनकी सजा को समाप्त कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.