'कौशाम्बी अभियान' की नींव रखी गई: डीएम
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के मार्ग दर्शन में उदयन सभागार में विकसित कौशाम्बी अभियान की नींव रखी गई। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, स्वयं सहायता समूह और वित्तीय समावेशन जैसे छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। नीति आयोग के विकास सहयोगी माइक्रोसवे कंसल्टिंग के शिवि उपाध्याय और रवि कौशल के सहयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विकसित कौशांबी अभियान की शपथ दिलायी गई। हम विकसित कौशांबी अभियान में पूरे समर्पण और ईमानदारी से योगदान देने का संकल्प लेते हैं। हम प्रत्येक कार्य में स्वामित्व और जवाबदेही का पालन करेंगे। हम समग्र विकास की दिशा में टीम भावना से काम करेंगे। हम गांव, नगर और जिले के हर क्षेत्र में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे। हम सभी नागरिकों के उत्थान के लिए नीति और योजनाओं को सही तरीके से लागू करेंगे। हम कौशांबी को एक आदर्श विकसित जिले के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रशिक्षकों द्वारा जनपद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की 12-12 लोगों की टीम बनाकर सभी से अलग-अलग इस कार्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की गई। सभी को टीम वर्क के साथ कार्य के सम्बन्ध में प्रेरित करने के लिए अभिनय अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म की टीम ट्रेनिंग का वीडियो भी दिखाया गया प्रशिक्षकों द्वारा 12-12 ग्रुप की 07 टीमों का गठन किया गया, जिसमें-दोआबा ग्रुप, जागृति ग्रुप, कौशाम्बी विकास ग्रुप, प्रेरणा ग्रुप, इन्द्रधनुष ग्रुप, कौशाम्बी शाइन ग्रुप एवं एकता ग्रुप हैं।
कार्यशाला में सभी को बताया गया कि आने वाले 15 दिनों में दिये गयें प्रारूप के अनुसार कार्य करते हुए मेन्सन करना हैं। कार्यशाला में बताया गया कि जनपद के समस्त आकांक्षी ब्लॉकों को समस्त पैरामीटर पर सुधार करने का कार्य किया जायेंगा। सभी को ब्लॉको/ग्रामो एवं पंचायतों आदि में जाकर लोंगो/किसानों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संतृप्त करते हुए विकसित कौशाम्बी की नीव रखनी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन आगे भी किया जाता रहेंगा, जिससे जनपद का समग्र विकास हो सकें।
कार्यशाला में प्रशिक्षु अपर जिला जज जूनियर डिवीजन, मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सुखराज बन्धु एवं अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.