सोमवार, 25 नवंबर 2024

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बार-बार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वहीं संसद में चर्चा होने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। 
प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ लोग, जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा है, संसद को मुट्ठी भर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता उनके हर कृत्य को देख रही है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है।” 
पीएम मोदी ने नए सांसदों के अधिकारों की बात करते हुए कहा, “यह सबसे दर्दनाक है कि नए सांसद, जो नई ऊर्जा और विचार लेकर आते हैं, उन्हें बोलने का मौका भी नहीं मिलता। कुछ लोग उनके अधिकार छीन लेते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र की भावना का सम्मान नहीं करते और न ही जनता की अपेक्षाओं को समझने की जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग 80-90 बार लगातार जनता द्वारा खारिज किए गए हैं, वे संसद में चर्चा होने नहीं देते। वे लोकतंत्र का महत्व नहीं समझते और जनता की भावनाओं का अनादर करते हैं।” 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता का लोकतंत्र और संविधान में गहरा विश्वास है और संसद के सभी सदस्यों को जनता की इन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने सभी सांसदों से अपील की कि वे इस सत्र को उत्साह और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा, “दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों के साथ देख रही है। हमें संसद का उपयोग और सदन में हमारा व्यवहार ऐसा रखना चाहिए, जिससे भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ी हुई प्रतिष्ठा और मजबूत हो।” 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...