बुधवार, 6 नवंबर 2024

आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन

आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस एक्शन के अंतर्गत यदि कोई आतंकियों को पनाह देता है, तो उसके आशियाने को जमींदोज कर दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब उपराज्यपाल की ओर से आतंकियों को पनाह देने वाले लोगों पर एक्शन की तैयारी की गई है। 
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जनपद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उजागर किया है कि उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह किसी भी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचायें और दोषियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ें। 
उन्होंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई आतंकवादियों को पनाह देता है, तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा। आतंकियों के खिलाफ की जाने वाली इस बड़ी कार्यवाही को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि कुछ लोग आतंकियों की हमदर्दी हासिल करने के लिए बयान देते हैं कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर अत्याचार हो रहे हैं। 
उन्होंने कहा है कि यह अत्याचार नहीं है, बल्कि न्याय की मांग है और यह न्याय बादसतूर जारी रहेगा। लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा है कि हमारा पड़ोसी हमारे देश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन, यह हमें चिंतित नहीं कर रहा है, बल्कि यहां के लोग ही उसके निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों की पहचान करना सिर्फ सुरक्षा बलों एवं प्रशासन का ही काम नहीं है, बल्कि लोगों को भी इसमें सरकार का साथ देना पड़ेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए

अध्यात्म: आज मनाया जाएगा 'छठ' पर्व, जानिए  सरस्वती उपाध्याय  हर साल कार्तिक मास की शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी तिथि को छठ पर्व की शुरुआत ह...