मंगलवार, 5 नवंबर 2024

शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई

शामली: 'एसोसिएशन' की बैठक आयोजित की गई 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक आवश्यक बैठक मौहल्ला रेल पार में स्थित वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार निर्वाल के आवास पर अरविंद कौशिक वरिष्ठ पत्रकार की अध्यक्षता में व अचल जैन के संचालन मे आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पधारे चौधरी गौरव सिंह मान्यता प्राप्त पत्रकार उत्तर प्रदेश सरकार/प्रदेश सचिव एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी (उपजा) उत्तर प्रदेश का पत्रकारों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी गौरव सिंह ने कहा, कि पत्रकारो का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
उन्होंनेे उपजा के बारे मे जानकारी देते हुए बताया यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा उत्तर प्रदेश का गठन 1966मे किया गया था, जो कि ट्रेड यूनियन मे रजिस्टर्ड हैं। यह भारत की पहली ऐसी की संस्था है, जो कि ट्रेड यूनियन में रजिस्टर्ड हैं। यह उपजा  जो ट्रेड यूनियन कानपुर द्वारा  रजिस्टर्ड  की गई है। इस का गठन पत्रकारों के हितों के लिए  किया गया हैं। उन्होंनेे सर्वसम्मति से यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा जिला शामली कार्यकारिणी का गठन करते हुए अजीत कुमार श्रीवास्तव ज़िला अध्यक्ष, डॉ. राजेंद्र गोयल को कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार निर्वाल को महामंत्री, मनोज पंवार उपाध्यक्ष, नीरज बत्रा उपाध्यक्ष, सुमित कौशिक उपाध्यक्ष, सूरज कौशिक को संगठन मंत्री, अमन कौशिक, भानू प्रताप उपाध्याय, नवीन जैन, अंचल जैन को मंत्री पद पर नियुक्ति की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उसने आशा व्यक्त की। जिला शामली मे उपजा संगठन पत्रकारों के हित के लिए संगठन संघर्षशील रहेगा। 
अरविन्द कौशिक वरिष्ठ पत्रकार आदि ने नवयुक्त सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए

राहुल ने मंदिर पहुंचकर 'हनुमान' के दर्शन किए  संदीप मिश्र  लखनऊ। रायबरेली के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने...