शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

मेरे लिए इस बार की 'दिवाली' सबसे बेहतरीन हैं

मेरे लिए इस बार की 'दिवाली' सबसे बेहतरीन हैं 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी का कहना है कि पिछले तीन सालों में इस बार की दिवाली उनके लिए सबसे बेहतरीन दिवाली हैं। साल 2024 शर्वरी के लिए शानदार रहा हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पहली 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुँज्या' दी। फिर 'महाराज' जैसी ग्लोबल स्ट्रीमिंग हिट में नजर आईं और अपनी तीसरी फिल्म 'वेदा' में भी दमदार अदाकारी के लिए सराहना बटोरी। 
अब शर्वरी को बॉलीवुड की नई उभरती हुई स्टार कहा जा रहा है और इस दिवाली पर वह और उनका परिवार दर्शकों के प्यार के लिए बेहद आभारी हैं। शर्वरी ने कहा, पिछले तीन सालों में यह दिवाली मेरे लिए सबसे खास है। मैं केवल आभार और सौभाग्य महसूस कर रही हूं कि मुझे 2024 में यह अनुभव हो रहा है। पिछले तीन साल वाकई में मेरे लिए एक अभिनेता के तौर पर चुनौतीपूर्ण थे। यह एक तरह से अस्तित्व की लड़ाई थी, हर रोज़ संघर्ष करना, फिल्में ढूंढना और लगातार ऑडिशन देना। इसलिए मैं अपने पूरे दिल से जश्न मना भी नहीं पाई थी। मुझे लगता है, ऐसा तब होता है जब चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार मेहनत रंग लाई है। शर्वरी ने कहा, मैं इस दिवाली में और सफलता, और मान्यता और सभी से और भी अधिक प्यार की प्रार्थना कर रही हूं। मुझे पता है कि मेरा परिवार भी इस साल बहुत राहत महसूस कर रहा है। हम सब एक साथ बहुत ज्यादा मुस्कुरा रहे हैं। मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं कि जब मेरे लिए पेशेवर तौर पर मुश्किलें आईं, तब वे मेरे मजबूत स्तंभ बनें रहें। दिवाली के दौरान अपने पसंदीदा बचपन के पल को याद करते हुए शर्वरी ने कहा, हर बार नरक चतुर्दशी के दिन हम सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं। 
एक बड़ी चटाई बिछाते हैं, दीये जलाते हैं, पुराने मराठी गीत बजाते हैं और एक-दूसरे की हथेलियों और चेहरे पर गर्म आवश्यक तेल, उबटन और केसर लगाते हैं। इसे 'पहिली पहाट' कहा जाता है। यह सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक है और मराठी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। फिर हम उबटन और केसर से स्नान करते हैं। यह सब सूर्योदय से पहले किया जाता है। इसके बाद सभी लोग साथ बैठकर नाश्ते के लिए फराल का आनंद लेते हैं। फराल में मीठे और नमकीन स्नैक्स शामिल होते हैं, जिन्हें दिवाली से 3-4 दिन पहले तैयार किया जाता है. इसमें चकली, चिवड़ा, सेव, करंजी, शंकरपली, बेसन लड्डू आदि शामिल होते हैं। हम इसे टेबल पर फैलाते हैं और साथ में बैठकर मजेदार बातचीत करते हैं। शर्वरी ने कहा,मेरे लिए दिवाली अपने परिवार के साथ मनाना बहुत खास है। 
मेरा भाई स्कूल में पढ़ता है। इसलिए, उसे दिवाली की छुट्टियां मिलती हैं। मेरी बहन भी ऑफिस से छुट्टी ले लेती हैं। अपने परिवार के साथ रहना, दोपहर के भोजन के बाद मिठाई के बारे में चर्चा करना, यह त्यौहार की सबसे खूबसूरत बात हैं, जिसे मैं बहुत पसंद करती हूं। शर्वरी को जल्द ही वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की बड़ी एक्शन एंटरटेनर 'अल्फा' में बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ देखा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...